* बस के ब्रेक फेल होने से हुई यह भीषण सडक दुर्घटना
* नाशिक के पास सिन्नर महामार्ग की घटना
नाशिक/ दि. 8- सिन्नर महामार्ग पर एस.टी. बस के चालक ने 3 से 4 दोपहिया सवारों को कूचल दिया. इस भीषण दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना गुरूवार को दोपहर में घटी. बस के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ. इस भीषण हादसे के बाद एस.टी.बस को आग लग गई. इस घटना से खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक यह भीषण सडक दुर्घटना सिन्नर महामार्ग पर शिंदे पलसे गांव के पास हुई. बताया जाता है कि एस.टी. महामंडल की बस यात्रियों को लेकर सिन्नर महामार्ग से दौड रही थी. तब अचानक शिंदे पलसे गांव के पास एस.टी. बस के बे्रक फेल हो गए और चालक का बस पर से संतुलन बिगड गया. एस.टी. बस तेज रफ्तार से रहने के कारण 3 से 4 मोटर साइकिल सवारों को बस ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हो गई. एस.टी. बस के ब्रेक फेल होने और असंतुलित होकर वाहन चालकों को अपनी चपेट में लेने से मार्ग से गुजरनेवाले राहगीरों व वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई. यह नजारा देख बस में बैठे यात्री अपनी जान बचाने के लिए एस.टी. बस से कूदने लगे. ब्रेक फेल होने से ही यह भीषण दुर्घटना घटित होने का प्राथमिक अनुमान लगाया गया है. इस दुर्घटना में 10 से 12 लोग घायल होने की जानकारी है. घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्तिी किया गया है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल भी तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. हादसे के बाद एस.टी. बस भी धधक उठी. घटनास्थल पर नागरिकों की भीड जमा हो गई थी. समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य शुरू था.