अमरावतीमुख्य समाचार

कोरोना के डर से एसटी की यात्री संख्या घटी

तेजी से घट रहा है एसटी का उत्पन्न

  •  मंगलवार को अमरावती जिले में 42,298 यात्रियों ने किया सफर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – कोरोना के बढते प्रादुर्भाव के चलते अमरावती प्रादेशिक परिवहन महामंडल के विभागीय कार्यालय समेत राज्य के कुछ हिस्से में जिले के बाहर की एसटी बस सेवा बंद की गई है. दिनोंदिन कोरोना ग्रस्तों की संख्या बढने से एसटी के यात्री संख्या में भी कमी आ रही है.16 फरवरी को एसटी से 33 लाख यात्रियों ने सफर किया. जिससे एसटी को 15 करोड 5 लाख का उत्पन्न मिला था, लेकिन 16 मार्च को यात्रियोयं की संख्या घटकर 24 लाख पर आने से उत्पन्न में भी 5 करोड की कमी आयी है. विदर्भ के अमरावती, अकोला, बुलढाणा, यवतमाल और वाशिम डीपो के भी यही हाल है. 16 मार्च को अमरावती डीपो से 42 हजार 298 यात्रियों ने सफर किया. अकोला डीपो से 50 हजार 580, बुलढाणा डीपो से 53 हजार 959 और यवतमाल डीपो से 55 हजार 170 यात्रियों ने सफर किया है. पिछले माह की तुलना में फिलहाल यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत कम हुई हेै.
मुंबई समेत अकोला, अमरावती, वाशिम, वर्धा, नागपुर, यवतमाल, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, बुलढाणा, पुणे कुछ क्षेत्रों के कोरोना ग्रस्तों की संख्या में वृध्दि होने लगी है. राज्य सरकार ने विदर्भ के अधिकांश क्षेत्र में संचारबंदी के निर्बंध लगाए है. जिसका असर एसटी से सफर करने वाले यात्रियों पर भी होने लगा है. एसटी से 16 फरवरी को राज्य में 33 लाख यात्रियों ने सफर किया था. उस समय 15 करोड 50 रुपए उत्पन्न मिला था. 24 फरवरी को यही संख्या 26 लाख हुई और उत्पन्न 11 करोड 80 लाख मिला था. अब 16 मार्च को उत्पन्न 10 करोड पर आया है, वहीं यात्री संख्या 24 लाख पर पहुंची है.

  • यात्री संख्या यातायात की वर्तमान स्थिति

संभाग           16 फरवरी      16 मार्च
अमरावती         80,580          42,298
अकोला             86,883         50,580
बुलढाणा            94,794         53,959
यवतमाल           93,362         55,170
परभणी              80,514         54,233
जालना               43,844         27,385
बीड                   96,444         69,434
औरंगाबाद           83,439        55,677

Back to top button