अमरावतीमुख्य समाचार

धनगर समाज को दी जाये एसटी आरक्षण की सुविधा

सकल धनगर समाज ने सौंपा पालकमंत्री एड. ठाकुर को ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – राज्य में धनगर समाज को आरक्षण देने का मसला विगत ७० वर्षों से प्रलंबित है और सरकारी दस्तावेजों में ‘धनगर‘ की बजाय ‘धनगड‘ लिखा जाने के चलते धनगर जमात लंबे समय से अनुसूचित जमाति हेतु लागू किये गये आरक्षण से वंचित है. ऐसे में सरकार ने धनगर समाज को जल्द से जल्द एसटी संवर्ग में आरक्षण लागू करना चाहिए. साथ ही भेडपाल धनगरों के संरक्षण हेतु कानून बनाते हुए समाज के लाभार्थियों को लाभ मिलने हेतु १ हजार करोड का पैकेज संबंधित विभागोें को वितरित करना चाहिए.
इस आशय की मांग सकल धनगर समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जारी ज्ञापन जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को सौंपते हुए की गई. स्थानीय जिलाधीश कार्यालय में जिला पालकमंत्री एड. ठाकुर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए सकल धनगर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि, सरकार द्वारा कोई भी संरक्षण नहीं दिये जाने की वजह से आज धनगर समाज कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहा है. जिसकी ओर सरकार एवं प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द ध्यान दिया जाना जरूरी है. ज्ञापन सौंपते समय प्रांजली गोफणे, जान्हवी गोफणे, धरती कोकरे, अदिती तालन, समिक्षा इसल, सृष्टि घुरडे, सुलभा शिंदे, शिला पोकले, गोमा पोकले, प्रकाश शिंदे, रमेश ढवले, उमेश घुरडे, रमेश मातकर, काशिनाथ फुटाणे, रवि गोरटे, सचिन कोल्हे, सतीश तिडके, वामन qशदे, भीमराव चारथल, रमेशपंत घोडसक, वासुदेव पाठक, डॉ. अविनाश मोहोड, रामभाउ मुंदाने, संजय ढाले, पार्षद प्रतिभा ईसल, गौरी घुरडे, सुनंदा पाठक, शारदा ढोमणे, अर्चना तालन, अनुप सरोदे, अभिनव ढाले, छबु मातकर, निशांत घाटोल, श्रीकांत निंघोट, प्रिया सरोदे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button