धुले/दि.7– एसटी कामगार संगठन ने विविध प्रलंबित 29 मांगों के लिए आगमी 13 सितंबर से राज्यव्यापी बेमुद्दत अनशन की घोषणा की है. जिससे एक बार फिर लाल परी के पहिए थम जाने की आशंका हो गई है. एसटी के महाप्रबंधक अजीत गायकवाड ने अनशन में सहभागी होने वाले कर्मचारियों पर अनुशासन कार्रवाई करने के निर्देश विभागीय नियंत्रक को दिए है.
पिछले साल विलिन करने की मांग लेकर एसटी कर्मचारियों ने एक साथ अनिश्चितकाल के लिए आंदोलन किया था. जिससे महीनों तक एसटी की सेवा प्रभावित रही थी. एक बार फिर मुंबई के आजाद मैदान में 11-12 सितंबर को अनशन करने की घोषणा एसटी संगठन ने की है. जिसके बाद भी सरकार व्दारा ध्यान न दिए जाने पर 13 सितंबर से आंदोलन अनिश्चित काल कर दिया जाएगा. अधिकारी कर्मचारियों को मनाने में जुटे हैं. एसटी निगम का नुकसान होने की स्थिति में कर्मचारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.