अमरावतीमुख्य समाचार

तहसील कार्यालय में स्टैम्प विक्रेता कक्ष की लाईन कट

21 जुलाई से बंद पडी है विद्युत आपूर्ति

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – स्थानीय तहसील कार्यालय में स्थित दस्तावेज लेखक व स्टैम्प विक्रेता कक्ष की विद्युत आपूर्ति विगत जुलाई माह से बंद कर दी गई. ऐसे में यहां पर स्टैम्प विक्रेताओं व दस्तावेज लेखकों को लिखाई-पढाई का काम अंधेरे में करना पड रहा है और उन्हें काफी तकलीफों का सामना भी करना पड रहा है.
इस संदर्भ में यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में तहसील कार्यालय के दस्तावेज लेखकों व स्टैम्प विक्रेताओं द्वारा कहा गया है कि, इन दिनों पहले ही अमरावती शहर सहित जिले में डेंग्यू की संक्रामक महामारी पांव पसार रही है. साथ ही तहसील कार्यालय के आसपास साफ-सफाई नहीं रहने के चलते यहां पर बडे पैमाने पर मच्छरों का प्रादुर्भाव होता है और बिजली व पंखे बंद रहने की वजह से काफी बडी संख्या में मच्छर इस कक्ष में भनभनाते रहते है. ऐसे में यहां पर काम करनेवाले दस्तावेज लेखकों व स्टैम्प विक्रेताओं सहित यहां विभिन्न कामों हेतु आनेवाले छात्र-छात्राओं तथा महिला-पुरूषों को गरमी और मच्छरों की परेशानी व दिक्कत का सामना करना पडता है. इस परिपत्रक के जरिये अमरावती के उपविभागीय अधिकारी व तहसीलदार से इस कक्ष में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल किये जाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि, यदि बिजली गुल रहने की वजह से किसी दस्तावेज लेखक या स्टैम्प विक्रेता को डेंग्यू होता है, तो इसके लिए पूरी तरह से प्रशासन जिम्मेदार रहेगा.

Related Articles

Back to top button