
अमरावती/दि.२० – आपदा प्रबंधन विभाग ने लंबी दूरी की टे्रनों के लिए मानक कार्यप्रणाली घोषित की है. जिसके तहत केरल, गोवा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली व आस पास के परिसर, उत्तराखंड यह कोरोना प्रकोप के मुख्य उगम स्थान है. इसीलिए कोरोना महामारी को रोकने के लिए रेल प्रबंधन व जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. जिसके तहत जिला पथक का गठन करने के आदेश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने जारी किए है. पथक के समन्वयक अधिकारी के रूप में उपायुक्त रवि पवार को अमरावती व बडनेरा रेलवे स्टेशन की जिम्मेदारी दी गई है. धामणगांव रेलवे स्टेशन की जिम्मेदारी तहसीलदार गौरवकुमार भलगटिया, चांदूररेलवे स्टेशन की जिम्मेदारी तहसीलदार राजेंद्र इंगले को सौंपी गई है. वहीं जिले के अन्य स्टेशनों की जिम्मेदारी वहां के स्टेशन मास्टर की रहेगी. यहां पर सभी उपाययोजना और कार्रवाई की रिपोर्ट नियमित रूप से उपजिला चुनाव अधिकारी वर्षा पवार को पेश करने का आदेश दिया गया है.