* एमबीआरटी
नागपुर/दि.18- केंद्र सरकार की सीधे विदेशी निवेश नीति अनुसार प्रदेश के 10 शहरों में स्टार मार्केट शुरु किया जाएगा, जिसमें मल्टी ब्रांड रिटेल टे्रडींग की कम से कम 10 दुकानें होगी. इन शहरों में विदर्भ के अमरावती और अकोला शहरों का समावेश है. अन्य शहरों में इचलकरंजी, नगर, जलगांव, नांदेड, लातुर, सांगली, सातारा, सोलापुर शामिल है.
स्टार मार्केट हेतु शहरों की जनसंख्या 10 लाख अधिक है, वहां स्थापित किया जाना है. जिसमें मल्टीब्रांड रिटेल टे्रड होगा. सरकार ने ट्रेन्ट हाईपर मार्केट कंपनी के प्रस्ताव को मंजूर किया है. गत सितंबर में कंपनी ने ऐसे मार्केट खोलने की अनुमति मांगी थी. सरकार ने प्रायोगिक तौर पर अनुमति दे दी है. सरकार का मानना है कि, इससे प्रदेश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार बढेंगे. उसी प्रकार विदेशी निवेश होने से क्षेत्र के विकास में मदद होगी. वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने विदेशी निवेश नीति में समय-समय पर हुए संशोधन और मापदंडो के आधार पर यह अनुमति दिए जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी. दावा किया गया कि, स्टार मार्केट से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. प्रदेश के आर्थिक विकास हेतु पोषक स्थिति होगी.