अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ में सीसीआई कपास खरीदी केंद्र तत्काल शुरू करें

विधायक देवेंद्र भुयार की सहकार मंत्री बालासाहब पाटिल से मांग

मोर्शी/दि.१– वरुड मोर्शी तहसील में इस वर्ष संतोषजनकर बारिश होने से बेहतर उत्पादन हुआ है. लेकिन वापसी की बारिश ने तबाही मचाते हुए खेत खलिहानों की फसलों को चौपट कर दिया है. वापसी की बारिश से कपास का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इस हालात में भी किसानों ने कपास को बचाकर रखा. लेकिन सीसीआई ने शासकीय कपास खरीदी केंद्र शुरू नहीं किए जाने से केवल साढ़ेचार हजार रुपए क्विंटल में निजी व्यापारी कपास की खरीदी कर किसानों की आर्थिक लूट कर रहे है. पहले की कोरोना महामारी के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन से किसान मुसीबत में है. इसी हालात में कपास भी घरों में पड़ा रहने से किसान भी चिंता में डूब गए है. इसीलिए विपदा के दौर में फंसे किसानों को राहत दिलाने के लिए सीसीआई की कपास खरीदी केंद्र शुरू करने के आदेश देने की मांग मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने सहकारमंत्री बालासाहब पाटिल ने की है.
यहां बता दें कि दीपावली त्यौहार के लिए केवल १५ दिनों का अवधि बचा हुआ है. लेकिन कपास की खरीदी अब तक शुरू नहीं हो पायी है. राज्य के कपास उत्पादक किसान अतिवृष्टि व वासी की बारिश से पहले ही मुसीबत में आ चुके है. इसीलिए उनका कपास खरीदी करना जरूरी है. इसीलिए विदर्भ का सीसीआई का कपास खरीदी केंद्र तत्काल शुरू करने की मांग विधायक देवेंद्र भुयार ने सहकारमंत्री बालासाहब पाटिल से की है. सीसीआई का कपास खरीदी केंद्र शुरू करने को लेकर सकारात्मक चर्चा की गई.

Related Articles

Back to top button