राज्य के सभी विद्यापीठों में छत्रपति शिवाजी महाराज व्याख्यानमाला शुरू करें
शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे का मुख्यमंत्री को निवेदन
अमरावती/दि.८ -राज्य की सभी विद्यापीठों में छत्रपति शिवाजी महाराज व्याख्यानमाला शुरू करने की मांग को लेकर अमरावती शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निवेदन सौंपा है. हाल ही में शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने मुख्यमंत्री ठाकरे के साथ मुलाकात की.
निवेदन में बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र के दैवत है. शिवसेना पार्टी शिवाजी महाराज को माननेवाला है. शिवाजी महाराज के विचार और कार्य पर पार्टी की कार्यपद्धति है. छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार व कार्य सभी महाविद्यालयीन छात्रों तक पहुंचाने के लिए हिंदूह्दय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की स्मृति दिवस से राज्य की सभी सभी विद्यापीठों में छत्रपति शिवाजी महाराज व्याख्यानमाला का आयोजन करने की मांग सुनील खराटे ने की. इतना ही नहीं तो सभी विद्यापीठों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में साल में दो मर्तबा व्याख्यानमाला का आयोजन कराने के निर्देश उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के माध्यम से राज्य के सभी विद्यापीठों को देने की मांग की गई. जिस पर मुख्यमंत्री ठाकरे ने सकारात्मक विचार करने का आश्वासन देने की जानकारी सुनील खराटे ने दी.