सरकार का उत्पन्न शुरु… व्यापारियों को बंद का धाक
जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ही उड रही सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां
अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने पिछले 10 दिनों से अमरावती शहर व अचलपुर तहसील में लॉकडाउन घोषित किया है. इस लॉकडाउन के दौरान शहर की दुकानों में ग्राहकों की भीड न हो इस उद्देश्य से केवल जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकाने छोडकर संपूर्ण शहर बंद कर रखा गया है. पहले ही पिछले वर्ष हुए लॉकडाउन से आर्थिक संकट में घिरे व्यापारी इस लॉकडाउन का विरोध कर रहे है, लेकिन प्रशासन उन्हें कोई भी राहत देने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन दूसरी ओर सरकार का उत्पन्न मात्र तेजी से चल रहा है. लॉकडाउन लगते ही जिलाधिकारी ने स्वयं दुय्यम निबंधक कार्यालय को सख्त आदेश दिये थे कि संपत्ति खरीदी विक्री के दस्त पंजीयन का काम शुरु रखे, लेकिन उसके लिए जिलाधिकारी ने कुछ शर्तें लगाई थी. उसमें मुख्य शर्त यह थी कि दिनभर में केवल 10 ही दस्त पंजीयन करें. इस दौरान कोरोना नियमावली का पालन कर्मचारियों को करना होगा. खरीदी बिक्री कार्यालय परिसर में लोगों की भीड न हो, दस्त पंजीयन करते समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो, मास्क और सैनेटायजर का इस्तेमाल करें, लेकिन जिलाधिकारी के आदेशों को उनके ही दिशा निर्देशों पर काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों ने तिलांजली दी. आज जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित दुय्यम निबंधक कार्यालय में धडल्ले से खरीदी बिक्री व्यवहार के दस्त पंजीयन शुरु है. परिसर के सभी कार्यालयों में लोगों की जबर्दस्त भीड है. इस कार्यालय के सामने खडे वाहनों सेे अंदाजा लगाया जाता है कि भितर कितनी भीड होगी. क्या यहां कोरोना का संक्रमण नहीं है?, केवल प्रतिष्ठानों में ही कोरोना संक्रमित होता है, ऐसे अनेकों प्रश्न जनता के मन में आ रहे है.