अमरावतीमुख्य समाचार

नवनिर्धार संवाद अभियान का प्रारंभ

पत्र परिषद में दी गई अभियान की जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – बहुजन रयत परिषद की ओर से अन्नाभाऊ साठे की जन्मशताब्दी निमित्त संवाद अभियान की शुरुआत की गई है. 5 सितंबर तक यह नवनिर्धार संवाद अभियान चलाया जाएगा, इस आशय की जानकारी बहुजन रयत परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रा.लक्ष्मण ढोबले ने दी.
मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्र परिषद में प्रा.लक्ष्मण ढोबले बताया कि महिलाओं पर बढ रहे अत्याचारों की वजह से महिला वर्ग भयभीत है. महिला वर्ग को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी बहुजन रयत परिषद ने उठाई है. इसलिए यह नवनिर्धार अभियान शुरु किया गया है. बीते 35 दिनोें में 28 दिन का दौरा कर शिक्षा, स्वास्थ्य, शासकीय योजना व अंधश्रद्धा का विरोध कर व्यसन मुक्ति का प्रसार किया जाएगा. रयत परिषद के प्रयासों से अनेक लोगों की शिकायतों का निराकरण भी हुआ है. विकास से कोसो दूर रहने वाले समुदायों को संगठित कर उनको अधिकार दिलवाकर विकास के मुख्य प्रवाह में लाने का प्रयास संवाद अभियान के तहत किया जा रहा है. यह अभियान 5 सितंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत बीते 18 जुलाई से नाशिक विभाग के नंदुरबार से हुई. यह अभियान 19 जुलाई को धुलिया, 20 जुलाई को जलगांव व नाशिक में 21 जुलाई तक चलाया गया. पुणे विभाग में आने वाले सोलापुर से 25 जुलाई, सांगली, इचलकरंजी 26 जुलाई, कोल्हापुर 27 जुलाई, सातारा 28 जुलाई और पुणे में 28 जुलाई को समापन हुआ. नागपुर विभाग में आने वाले गोंदिया से 5 अगस्त को इसकी शुरुआत हुई. भंडारा 6 अगस्त, चंद्रपुर 7 अगस्त, वर्धा 8 अगस्त व नागपुर को 8 अगस्त को समापन हुआ. अमरावती विभाग में इसकी शुुरुआत 11 अगस्त को हिंगोली, वाशिम 12 अगस्त, अकोला 12 अगस्त, अमरावती 13 अगस्त और यवतमाल में 14 अगस्त को समापन होगा. यह अभियान मुंबई में 5 सितंबर को समाप्त होगा.

 

Related Articles

Back to top button