अमरावतीमुख्य समाचार

अदालत का कामकाज पहले की तरह शुरु करेंअदालत का कामकाज पहले की तरह शुरु करें

अमरावती वकील संघ की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२ कोरोना वायरस की वजह से निर्माण हुई स्थिति के कारण अमरावती जिले के सभी न्यायालय का कामकाज जरूरी केसेस छोडकर पूरी तरह से बंद हैं. इससे हर वर्ग के लोग प्रभावित हुए है. फिलहाल सभी क्षेत्रों को छूट दी गई हैं. इस बात को गंभीरता से लेते हुए अमरावती न्यायमंदिर का कामकाज भी पहले की तरह शुरु किया जाए, ऐसी मांग अमरावती जिला बार एसोसिएशन (bar Association) के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से की है.
अमरावती बार एसोसिएशन के सदस्यों ने आज अपनी बात रखते हुए बताया कि अमरावती जिले के न्यायालय का कामकाज बीते २२ मार्च से बंद पडा है. केवल जरुरी मुकदमे पर ही सुनवाई ली जा रही है. इसके कारण वकील, पक्षकार, वकीलों के लिपिक पर आर्थिक व मानसिक रुप से विपरित परिणाम हुआ है. पिछले पांच महिने से काम पूरी तरह से बंद होने के कारण सभी की आर्थिक स्थिति बिगड गई है. नए वकील और लिपिकों के परिवार पर तो भूख मरने की नौबत आ गई है. ऐसी बिकट परिस्थिति में अब तक शासन व्दारा वकीलों को किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं दी गई. इसलिए इस स्थिति से निपटने के लिए अमरावती जिले के न्यायमंदिर के न्यायालयीन कामकाज पहले की तरह शुरु करने के लिए उचित कदम उठाए जाए, ऐसी मांग करते समय अमरावती वकील संघ के अध्यक्ष एड.महेंद्र तायडे, उपाध्यक्ष एड.विनय सावले, सचिव एड.प्रवीण ठाकरे, लैब सचिव एड.यश खंबरे, एड.उज्वल सोनोने, एड.शोएब खान, एड.गजेंद्र सदार, एड.हरिष निंबालकर , एड.एन.डी.राउत, एड.पंकज महल्ले, एड.पंकज इंगले, एड.राजेश देशमुख, एड.अमोल मुरल, एड.शरद सूर्यवंशी, एड.अकील अहमद, एड.शबीर हुसैन, एड.परवेज खान आदि उपस्थित थे.

Back to top button