पोस्ट पेड से शुरूआत, फिर बदलेंगे प्रीपेड में
बिजली मीटर की नई प्रणाली के विरोध पश्चात निर्णय
* विधानसभा चुनाव तक टला मीटर बदलने का फैसला
नागपुर/ दि. 29- महावितरण द्बारा अपने करोडो ग्राहकों को प्रीपेड मीटर देने का निर्णय न केवल अगले कुछ माह के लिए टाल दिया गया है. अब विधानसभा चुनाव के बाद मीटर बदले जायेंगे. साथ ही भारी विरोध को देखते हुए अब प्रीपेड मीटर की जगह पोस्टपेड मीटर लगाए जायेंगे. यही स्मार्ट मीटर रहेंगे. उपभोक्ताओं की पोस्टपेड की आदत बनने के बाद इन्हें प्रीपेड बना दिया जायेगा. सरकारी बिजली कंपनी महावितरण के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि प्रीपेड मीटर की तैयारी शुरू की गई थी. प्रदेश के विभिन्न भागों में अलग- अलग कंपनियों को ठेके भी दिए गये. कंपनियों ने मीटर बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी. तब इसका विरोध शुरू हुआ. कई नेताओं ने उर्जा विभाग संभाल रहे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भेंट कर हस्तक्षेप का अनुरोध किया. महावितरण ने तब निर्णय बदलने की जानकारी हैं.
पोस्ट पेड बिलिंग जारी
बिजली कंपनी ने फिलहाल स्मार्ट मीटर लगाकर पोस्ट पेड बिलिंग पध्दति शुरू रखने और उपभोक्ताओं को आदत होते ही धीरे- धीरे प्रीपेड प्रणाली में रूपांतरित करने का हल निकाला है. स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य किया गया है. मीटर की देखभाल का खर्च और घसारा का अधिभार भी उपभोक्ताओं पर रहेगा. उधर राज्य बिजली उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष प्रताप होगाडे ने स्मार्ट मीटर के हठ पर सवाल उठाए हैं.
विधानसभा चुनाव पश्चात
स्मार्ट मीटर ग्राहकों को पारदर्शी और अचूक सेवा के लिए समय की मांग है. आरंभ में उपभोक्ता व नई तकनीकी के बीच तालमेल लाने तक स्मार्ट मीटर पोस्ट पेड रहेंगे. ग्राहकों को सुलभ लगने पर आधुनिक तकनीक का उपयोग किए जाने की जानकारी महावितरण के स्वतंत्र निदेशक विश्वास पाठक ने दी. इस बीच सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सत्तापक्ष को झटका लगने के डर से चुनाव बाद नये मीटर लगाए जायेंगे.