महाराष्ट्रमुख्य समाचार

एक सप्ताह में होगा राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार

सीएम शिंदे ने स्पष्ट की भूमिका

मुंबई/दि.4 – शिंदे-फडणवीस सरकार का गठन हुए 30 जून 2023 को 1 वर्ष का समय पूरा हो गया. लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार का बहुचर्चित मंत्रिमंडल विस्तार अब तक नहीं हुआ है. वहीं विगत 2 जुलाई को अजित पवार, छगन भुजबल व दिलीप वलसे पाटिल सहित राकांपा के 9 विधायकों को सरकार में शामिल करते हुए उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. लेकिन शिंदे गुट व भाजपा के कई विधायक अब भी खुद को मंत्री पद मिलने की प्रतिक्षा कर रहे है. जिसे लेकर मीडिया द्बारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, आगामी एक सप्ताह के भीतर राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. ऐसे में अब जहां एक ओर मंत्री पद के लिए इच्छूक शिंदे गुट व भाजपा के विधायकों में एक बार फिर मंत्री पद की उम्मीद जागी है. वहीं किसे मंत्री पद मिलता है और शिंदे गुट व भाजपा के कितने विधायकों को मंत्री मंडल में शामिल किया जाता है. इसे लेकर भी उत्सुकता देखी जा रही है.
सीएम शिंदे ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह भी कहा कि, मंत्रिमंडल का प्रस्तावित विस्तार एक वर्ष से टलते रहने के बावजूद सरकार में शामिल कोई भी विधायक सरकार से नाराज नहीं है. बल्कि इससे पहले महाविकास आघाडी की सरकार रहते समय ढाई वर्ष के दौरान जो विकास काम रुके हुए थे. हम सभी ने साथ मिलकर विगत एक वर्ष में उस बैकलॉग को भरकर पूरा किया है. साथ ही अब अजित पवार के हमारे साथ आ जाने की वजह से हमारी सरकार की ताकत भी बढ गई है. साथ ही सीएम शिंदे ने यह भी है कि, अजित पवार ने राज्य सरकार द्बारा किए जाने वाले विकास कामों को देखते हुए सरकार में शामिल होना मंजूर किया है.

Related Articles

Back to top button