* सीएम शिंदे के ओएसडी पहुंच राजभवन
* मंत्रियों के विभाग आवंटन पर लगी अंतिम मुहर
* भुजबल को नागरी आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण
* राकांपा से कैबिनेट मेें शामिल हुए मंत्रियों को मिले मंत्रालय
मुंबई/दि.14 – हाल ही में शिंदे-फडणवीस सरकार का समर्थन करते हुए मंत्री पद की शपथ लेने वाले राकांपा के 9 नेताओं को आज राज्य सरकार द्बारा अलग-अलग मंत्रालय आवंटित कर दिए गए है. साथ ही पहले से सरकार में मंत्री रहने वाले नेताओं के मंत्रालयों में थोडा बहुत फेरबदल कर दिया गया है. इसके पहले भी महाविकास आघाडी की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहने के साथ ही वित्त व नियोजन मंत्री रहने वाले अजित पवार को शिंदे-फडणवीस सरकार ने भी उपमुख्यमंत्री पद बनाने के साथ-साथ वित्त व नियोजन मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. यानि अब एक बार फिर राज्य सरकार की तिजोरी अजित पवार के हाथों में है.
बता दें कि, विगत 2-3 दिनों से मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर सरकार में शामिल तीनों दलों के नेताओं के बीच चर्चाओं व बैठकों का दौर चल रहा था. जिसके बाद राज्य मंत्रिमंडल के नवनियुक्त मंत्रियों को विभाग आवंटित करने के साथ ही मौजूदा मंत्रियों के विभागों में भी सीएम शिंदे ने कुछ बदलाव करते हुए मंत्रिमंडल की नई सूची घोषित की. इससे पहले सीएम शिंदे के विशेष कार्य अधिकारी आज दोपहर राजभवन पहुंचे. जहां से राज्यपाल रमेश बैस की नये मंत्रिमंडल के लिए मंजूरी प्राप्त की गई और मंजूरी मिलने के बाद विभाग निहाय मंत्रियों के नाम घोषित किए गए.