अमरावतीमुख्य समाचार

कल शहर में राज्य दाधिच अधिवेशन

समूचे राज्य से जुटेेंगे दाधिच समाज बांधव

* राज्य दाधिच महासंगठन का आयोजन
अमरावती/दि.27- राज्य दाधिच महासंगठन द्वारा कल रविवार 28 अगस्त को अमरावती शहर में दाधिच समाज बंधुओं का राज्य अधिवेशन आयोजीत किया जा रहा है. यह अधिवेशन बडनेरा रोड पर स्थित नैवेद्यम रिसोर्ट में आयोजीत है. दाधिच समाज के पुणे निवासी प्रतिष्ठित नागरिक हरिप्रसाद व्यास की अध्यक्षता में आयोजीत इस अधिवेशन में बतौर प्रमुख अतिथी डीआईटीएफ इंडिपेंडेंट के संस्थापक एवं मोरारजी टेक्सटाईल के संचालक सीए देवेश दाधिच उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस अवसर पर जे. पी. शर्मा (नागपुर), डॉ. शैलेश दाधिच (नासिक), सुभाष दायमा (नगर), हभप भागवताचार्य समाधान शर्मा (केज) तथा सनदकुमार सुठवाल (इचलकरंजी) उपस्थित रहेंगे.
इस आयोजन के स्वागताध्यक्ष अमरावती निवासी गिरधारीलाल झुझनोदिया है और उनकी अगुआई व देखरेख के बीच आयोजीत होने जा रहे इस अधिवेशन का प्रारंभ गणेश वंदना व दीप प्रज्वलन से होगा. जिसके उपरांत सभी प्रमुख अतिथियों का सम्मान करते हुए ‘दाधिचों की चौपाल’ के रूप में चर्चासत्र का आयोजन होगा. जिसमें नवसंगठन के गठन एवं अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चर्चा होगी. साथ ही अतिथियों द्वारा उपस्थितों का मार्गदर्शन किया जायेगा एवं अध्यक्ष द्वारा समाज के नाम संदेश जारी किया जायेगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए इस अधिवेशन के आयोजक एवं अमरावती दाधिच समाज के अध्यक्ष नरेंद्र करेसिया द्वारा सभी दाधिच समाज बंधुओं से इस प्रादेशिक अधिवेशन में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.

Back to top button