महिलाओें को सुरक्षा देने में नाकाम रही राज्य सरकार
-
भाजयुमो ने की गृहमंत्री से इस्तीफा देने की मांग
-
राजकमल चौक पर किया गया तीव्र प्रदर्शन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – एक ओर राज्य सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर काफी बडी-बडी बातेें कही जाती है. वहीं सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की युवा ईकाई के प्रदेशाध्यक्ष पर एक युवती द्वारा बलात्कार का आरोप लगाये जाने के बावजूद सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाये जा रहे. इसी तरह खुद राज्य के गृहमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार होने के कई मामले सामने आये है और कोरोना काल के दौरान राज्य के कई कोविड सेंटरोें में भी महिलाओं पर बलात्कार होने की घटनाएं उजागर हुई. जिसका सीधा मतलब है कि, राज्य सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम है. अत: राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. इस आशय की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा की गई है.
अपनी इस मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्थानीय राजकमल चौराहे पर जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए राज्य की महाविकास आघाडी सरकार का तीव्र निषेध किया. इस समय भाजयुमो के शहराध्यक्ष व पार्षद प्रणित सोनी, महासचिव भूषण हरकूट, अंकित जैन, सागर महल्ले, शुभम वैष्णव, तुषार चौधरी, सूरज जोशी, संगम गुप्ता, धवल पोपट, करन धोटे, रोहित काले, कार्तिक सामदेकर, श्याम साहु, अशोेक कुकरेजा, संकेत गोयनका, शुभ साहू, सौरभ किटुकले, कुणाल सोनी, हार्दीक आडतीया, आशीष चांडक, कल्पक जोशी, पारस नाहर, निलेश देव, प्रज्वल आसरे, नितीन चावरे, ललीत ठाकुर, सिध्देश देशमुख व नीरज अरोरा आदि उपस्थित थे.