अमरावतीमुख्य समाचार

अतिवृष्टि के हालातों से निपटने राज्य सरकार विफल

 राणा दंपत्ति ने केंद्र सरकार से ध्यान देने की उठायी मांग

  •  राज्य व जिले की जनता को राहत दिलाए

  •  केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – हाल ही में बादल फटने व अतिवृष्टि से बडे पैमान ेपर जिले के ग्रामीण इलाकों का नुकसान हुआ है. इस अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा सांसद नवनीत राणा ने किया था. इसके बाद सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा दिल्ली पहुंचे. यहां पर केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर से उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान महाराष्ट्र के अतिवृष्टि की भयावह स्थिति के बारे में बतलाया. इस समय दोनो ने राज्य सहित अमरावती जिले की जनता को राहत दिलाने की मांग की गई. जिस पर केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर ने राणा दंपत्ति को सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया.
यहां बता दें कि राज्य सहित अमरावती जिले में अधिकांश हिस्सों में अतिवृष्टि ने कहर बरपाने का काम किया है. यही नहीं तो राज्य के कुछ इलाकों में बादल फटने से यहां का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. राणा दंपत्ति ने अमरावती जिले के अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा किया. जिसके बाद राणा दंपत्ति सीधे दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर से मिली. यहां पर सांसद नवनीत राणा ने अतिवृष्टि में जिन पशुपालकों की मवेशियां पानी के तेज बहाव में बह गए उन्हें नुकसान का मुआवजा दिया जाए, जिन किसानों ने फसल बीमा निकाला है लेकिन फसल बीमा कंपनी ने किसानों को बीमे की रकम देने के लिए टाल मटोल कर रही है ऐसी फसल बीमा कंपनियों पर कडी कार्रवाई की जाए, राज्य सरकार हालातों से निपटने के लिए विफल साबित हो रही है ऐसे में केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के हालातों पर ध्यान देकर जनता को राहत देनी चाहिए. वहीं आदिवासियों के लिए धारणी में विशेष कृषि उद्यान केंद्र स्थापित करने की मांग की गई. इस समय केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर ने राणा दंपत्ति की व्यथाओं को सुनकर निराकरण करने का साकारात्मक वचन दिया.

Back to top button