राज्य हज समिति गठित, विदर्भ को ठेंगा
शीत सत्र के पहले दिन अल्पसंख्यंकों पर मेहरबान
नागपुर/ दि. 20- शीतसत्र के पहले दिन सरकार ने अल्पसंख्यंकों पर नजरें इनायत करते हुए राज्य हज समिति का गठन किया है. अल्पसंख्यंक मंत्रालय ने समिति के गठन की घोषणा करते हुए चार गैर शासकीय सदस्यों का मनोनयन किया है. मगर विदर्भ से किसी को भी समिति में शामिल नहीं किए जाने से असंतोष देखा जा रहा है. जबकि पहले समिति के अध्यक्ष जुनेद खान नागपुर के थे. नये अशासकीय सदस्यों में बीड के एजाज देशमुख, अहमद सलीम बागवान, जालना के फिरोज लाला तंबोली, कल्याण के इस्माइल शेख को चुना गया है. एजाज देशमुख को समिति का अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है. इस बीच समिति के पूर्व अध्यक्ष जुनेद खान ने कहा कि नई समिति के गठन होने से आगामी हज यात्रा में सुविधा होगी. उल्लेखनीय है कि नागपुर में हज हाउस भी है. जिससे यहां के किसी कार्यकर्ता को समिति ने स्थान देने की मांग उठ रही है.
नई समिति के लिए कार्यकारी अधिकारी और राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सहित 6 सदस्य शामिल है. गौरतलब है कि तत्कालीन महाविकास आघाडी सरकार ने वर्ष 2020 में हज समिति बरखास्त कर दी थी. आघाडी के ढाई वर्ष के कार्यकाल में समिति का गठन नहीं किया गया. शिंदे-फडणवीस सरकार ने नागपुर सत्र के पहले ही दिन समिति के गठन की घोषणा कर दी. नागपुर या विदर्भ से किसी को भी नहीं लिया गया.