राज्यस्तरीय राठोड तेली समाज परिचय सम्मेलन 10 को
राज्य भर से देढ हजार से अधिक तेली उपवर-वधू होग सहभागी
पत्रवार्ता में आयोजकों ने दी जानकारी
अमरावती /दि.8- जय संताजी तेली सामाजिक बहुउद्देशीय संस्था की ओर से 10 फरवरी को एमआईडीसी रोड स्थित मनोर मांगल्य मंगल कार्यालय में राज्यस्तरीय राठोड तेली उपवर-वधु परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राज्य सहित पडोसी राज्यों से भी विवाह इच्छुक वधु-वर उपस्थित रहेगे. इस आशय की जानकारी संस्था अध्यक्ष तेजस लेंधे व अन्य आयोजकों ने एक पत्रवार्ता के दौरान दी.
स्थानीय वॉलकट कम्पाऊंड स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन में गुरुवार की दोपहर आयोजित पत्रवार्ता के दौरान आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 फरवरी की सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक स्थानीय मनोर मांगल्य मंगल कार्यालय में आयोजित सम्मेलन मे राज्यभर से लगभग देढ हजार से अधिक तेली भाई-बहन उपवर-वधू सहभागी होने का आशय जताया है. साथ ही सम्मेलन के दौरान शुभमंगल उपवर-वधू सूचक पुस्तीका का विमोचन विधायक सुलभा खोडके के हाथों होगा. इस समय सांसद रामदास तडस, विधायक रामदास आंबटकर, विधायक किरण सरनाईक, पूर्व मंत्री जगदिश गुप्ता, शिवसेना नेता नानकराम नेभनानी प्रमुखता से उपस्थित रहेगें. सम्मेलन के दौरान उपवर-वधू को परिचय के लिए ज्यादा से ज्यादा समय दिया जाने की बात भी पत्रवार्ता में कही गयी. पत्रवार्ता में संस्थाध्यक्ष तेजस लेंधे, उपाध्यक्ष प्रविण ईचे, प्रदिप भागवत, विनोद गासे, शितल राऊत, आशिष खोडके, किशोर वाढ, जगदिश सापधारे, योगेश उमक, प्रा. राजेश राठोड, प्रविण खांदले, पी.जे. ईचे, हर्षल भागवत व कार्यकारिणी व आयोजन समिती के अन्य सदस्य उपस्थित थे.