31 दिसंबर को सर्वशाखीय तेली समाज का राज्यस्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन
पत्रवार्ता में जिलाध्यक्ष राजेश शिरभाते ने दी जानकारी
अमरावती /दि.2– जारी वर्ष के अंतिम दिन यानि रविवार 31 दिसंबर को अमरावती जिला तैलिक समिति द्वारा संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में तैलिक समाज के विवाहयोग्य युवक-युवतियों हेतु राज्यस्तरीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से करीब 1 हजार विवाहयोग्य युवक-युवतियों द्वारा उपस्थित रहकर अपना परिचय दिया जाएगा. साथ ही विवाहयोग्य युवक-युवती का परिचय व जानकारी रहने वाली ‘रेशीम गाठी’ नामक पुस्तिका का गणमान्य के हाथों विमोचन किया जाएगा. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में जिला तैलिक समिति के अध्यक्ष राजेश शिरभाते द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया है कि, आगामी 31 दिसंबर को होने जा रहे वैवाहिक परिचय सम्मेलन के दौरान समाज के गणमान्यों द्वारा समाज के समक्ष उपस्थित समस्याओं व दिक्कतों के बारे में विचार विमर्श भी किया जाएगा और समाज की मांगों का निवेदन तैयार करते हुए उसे राज्य सरकार व केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि, इस परिचय सम्मेलन में शामिल होने के इच्छूक विवाहयोग्य युवक-युवतियों के लिए पंजीयन निशुल्क रखा गया है और आगामी 20 दिसंबर तक भूमिपूत्र कालोनी स्थित जिला तैलिक समिति के कार्यालय में इच्छूकों द्वारा निशुल्क पंजीयन करवाया जा सकता है. साथ ही समिति के जिलाध्यक्ष राजेश शिरभाते, सचिव प्रकाश बनारसे, उपाध्यक्ष दिलीप चौखडे, सहसचिव किशोर मांडवे, कोषाध्यक्ष किशोर गाढबैल सहित किशोर जीरापुरे व जयंत औतकर से संपर्क किया जा सकता है. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला तैलिक समिति के उपाध्यक्ष डॉ. बलिराम ग्रेसपुंजे, रामभाउ मुले, नामदेव गुल्हाणे, दिगंबर जीरापुरे, मुरलीधर गडवाले, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, अरविंद चौधरी, सुरेश तर्हेकर, मधुकर जावरेकर, बाबासाहब शिरभाते, रामेश्वर गोदे, मधुकर डापे, प्रमोद गोदनकर, विनोद गासे, किरण गुलवाडे, अशोक डोंगरे, राजेश्वर लेंधे, नितिन हटवार, विजय हटवार व इंजि. अरुण गुल्हाणे द्वारा प्रयास किए जा रहे है.
इस पत्रवार्ता में जिला तैलिक समाज के अध्यक्ष राजेश शिरभाते सहित उपाध्यक्ष दिलीप चौकडे, सचिव प्रकाश बनारसे, कोषाध्यक्ष किशोर गाडबैल, सहसचिव संजय मानवे सहित किशोर जिरापुरे, संजय मापले, डॉ. संजय शिरभाते व जयंत औतकर आदि उपस्थित थे.