पत्रकार दिवस पर होगा अत्याधुनिक अभ्यासिका व ई-लाईब्रेरी का शुभारंभ
-
कोरोना योध्दा डॉक्टरों सहित पत्रकारों का होगा विशेष सत्कार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – मराठी पत्रकार परिषद (मुंबई) से संलग्नित अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा वॉलकट कंपाउंड परिसर स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन में अत्याधुनिक अभ्यासिका व ई-लाईब्रेरी स्थापित की गई है. जिसका शुभारंभ बुधवार 6 जनवरी को पत्रकार दिवस के उपलक्ष्य में समारोहपूर्वक किया जायेगा. साथ ही इस आयोजन में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में महत्वपूर्ण भुमिका निभाते हुए मरीजों की जान बचानेवाले जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम तथा सुपर कोविड हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ. रवि भूषण सहित प्रेस फोटोग्राफर मनीष जगताप, ेशेखर जोशी व शशांक नागरे का विशेष तौर पर सत्कार किया जायेगा.
जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजीत समारोह में पूर्व पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटिल के हाथों इस अत्याधुनिक अभ्यासिका व ई-लाईब्रेरी का शुभारंभ किया जायेगा. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि विधायक सुलभा खोडके, महापौर चेतन गावंडे, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे तथा जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार उपस्थित रहेंगे. उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला मराठी पत्रकार संघ की कार्यकारिणी द्वारा जिले के सभी पत्रकारों एवं संबंधितों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.
-
अपनी तरह की पहली अत्याधुनिक अभ्यासिका
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, समूचे राज्य में किसी भी पत्रकार संघ द्वारा संचालित यह अपनी तरह की पहली अभ्यासिका है. तत्कालीन पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल के विशेष सहयोग व निधि एवं तत्कालीन जिलाधीश अभिजीत बांगर, तत्कालीन मनपा आयुक्त उदय राठोड एवं सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता कपाटे के सहयोग से इस अभ्यासिका की स्थापना हो सकी. जिसमें मराठी पत्रकार परिषद के राज्य नेता एस. एम. देशमुख एवं तत्कालीन अध्यक्ष सिध्दार्थ शर्मा का बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. जिसकी बदौलत अत्याधुनिक अभ्यासिका सहित ई-लाईब्रेरी को शुरू किया जा सका.
इस अभ्यासिका में एमपीएससी, युपीएससी, बैंकिंग, रेल्वे, तलाठी, क्लर्क, एसएससी, नेट-सेट व नीट ऐसी विविध स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों की पढाई हेतु परिपूर्ण इंतजाम किये गये है. जिसके तहत यहां पर आवश्यक फर्निचर, पंखे, सीसीटीवी, पेयजल एवं स्वच्छतागृह की सुविधाओं का समावेश किया गया है. साथ ही इस अभ्यासिका में स्पर्धा परीक्षा की विविध 581 किताबे उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा आवश्यकता के अनुरूप पत्रकार संघ द्वारा यहां पर विद्यार्थियों हेतु 2 हजार पुस्तके उपलब्ध कराने का संकल्प तय किया गया है. इस अभ्यासिका व ग्रंथालय के अलावा यहां पर 10 कंप्यूटर की सुविधावाली वातानुकूलित ई-लाईब्रेरी भी स्थापित की गई है. जहां पर डिजीटल स्वरूप में किताबों का खजाना ही उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा इस अभ्यासिका में विभिन्न मासिकों व नियतकालीकों सहित रोजाना प्रकाशित होनेवाले अखबारों को भी विद्यार्थियोें हेतु उपलब्ध कराया जायेगा. बेहद नाममात्र शुल्क लेते हुए शहर के विद्यार्थी इस अभ्यासिका व ई-लाईब्रेरी का लाभ ले सकेंगे.
-
5 व 6 को भव्य हृदयरोग निदान शिविर
जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा जिले सभी पत्रकारों, छायाचित्रकारों तथा इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया प्रतिनिधि तथा उनके परिजनोें सहित प्रथम पंजीयन करनेवाले 150 नागरिकों हेतु मराठी पत्रकार दिवस के उपलक्ष्य में भव्य हृदयरोग निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में नाममात्र पंजीयन शुल्क लेते हुए सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन कर बीएमआय ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, रेण्डम ब्लड शूगर तथा ईसीजी जांच की जायेगी. साथ ही दूसरे दिन जरूरत रहनेवाले शिबिरार्थियों की लीपिड प्रोफाईल व हिमोग्लोबीन टेस्ट करवायी जायेगी एवं ऐसे मरीजोें की सुप्रसिध्द कार्डियॉलॉजीस्ट डॉ. ऋषी लोहिया द्वारा स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें स्वास्थ्य के संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन किया जायेगा.