महाराष्ट्रमुख्य समाचार

ठाणे की कश्मीरा संख्ये रही युपीएससी मेें स्टेट टॉपर

राष्ट्रीय स्तर पर हासिल की 25 वीं रैंक

मुंबई/दि.23 – केंद्रीय लोकसेवा आयोग यानि युपीएससी द्बारा वर्ष 2022 में ली गई परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया. जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर 25 वीं रैंक हासिल करने वाली ठाणे की कश्मीरा संख्ये ने महाराष्ट्र से स्टेट टॉपर रहने का बहुमान प्राप्त किया है. जानकारी के मुताबिक कश्मीरा संख्ये ने इससे पहले भी दो बार युपीएससी की परीक्षा दी थी. लेकिन पहले दो प्रयासों में वह सफल नहीं हो पायी. वहीं अपने तीसरे प्रयास में कश्मीरा संख्ये ने राष्ट्रीय स्तर पर 25 वां स्थान हासिल करने के साथ ही महाराष्ट्र स्टेट से टॉपर रहने का कारनामा कर दिखाया है. कश्मीरा के माता-पिता नौकरीपेशा है और अब कश्मीरा भारतीय प्रशासनीय सेवा में अधिकारी बनने जा रही है.

* राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 30 स्थानों पर रहे परीक्षार्थी
1 – इशिता किशोर, 2 – गरिमा लोहिया, 3 – उमा हरथी एन, 4 – स्मृति मिश्रा, 5 – मयूर हजारिका, 6 – गहना नव्य जेम्स, 7 – वसीम अहमद भट, 8 – अनिरुद्ध यादव, 9 – कनिका गोयल, 10 – राहुल श्रीवास्तव, 11 – परसंजीत कौर, 12 – अभिनव सिवाच, 13 – विदुषी सिंह, 14 – कृतिका गोयल, 15 – स्वाति शर्मा, 16 – शिशिर कुमार सिंह, 17 – अविनाश कुमार, 18 – सिद्धार्थ शुक्ला, 19 – लघिमा तिवारी, 20 – अनुष्का शर्मा, 21 – शिवम यादव, 22 – जी वी एस पवनदत्त, 23 – वैशाली, 24 – संदीप कुमार, 25 – सांखे कश्मीरा किशोर, 26 – गुंजीता अग्रवाल, 27 – यादव सूर्यभान अच्छेलाल, 28 – अंकिता पुवार, 29 – पौरूष सूद, 30 – प्रेक्षा अग्रवाल

Back to top button