अमरावतीमुख्य समाचार

स्टेट ट्रांसपोर्ट को-ऑप. बैंक लि. चुनाव का हुआ मतदान

राज्य में 19 संचालक पद के लिए 143 उम्मीदवार मैदान में

* अमरावती डिपो से दो उम्मीदवार मैदान में,241 मतदाता
अमरावती/दि.23- एसटी महामंडल के वित्तीय खर्च का नियोजन कर कर्मचारियों को वित्तीय सहयोग करने वाली एकमात्र अधिकृत बैंक के रुप में विख्यात स्टेट ट्रांसपोर्ट को.ऑप. बैंक लि. के 19 संचालक पद के लिए शुक्रवार 23 जून को राज्य के विविध एसटी डिपो में मतदान लिया गया. अमरावती डिपो अंतर्गत दो उम्मीदवार मैदान में हैं. 241 मतदाताओं में से समाचार लिखे जाने के 4 बजे तक 210 मतदाताओं ने मतदान का हक अदा किया था. रविवार 25 जून को मुंबई में चुनावी मतगणना होगी.
राज्य के कुल 63,819 मतदाताओं ने विविध पैनल के 143 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया है. अमरावती विभाग के यवतमाल, वर्धा और अमरावती ऐसे तीन जिलों से करीबन 1800 मतदाताओं ने आज अपने मतदान का हक अदा किया. तीनों जिलों से तीन उम्मीदवार संचालक पद के लिए मैदान में हैं. इनमें अमरावती डिपो से कामगार संगठना के मोहित देशमुख और कष्टकरी जनसंघ के धीरज तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि यवतमाल जिले से कष्टकरी जनसंघ की तरफ से श्रीहरी काले चुनाव मैदान में हैं. आज सुबह 8 बजे से अमरावती डिपो की इमारत में केंद्राध्यक्ष श्रीमती एस.एस. कोल्हे की देखरेख में मतदान प्रक्रिया शुरु हुई. मतदान शाम 5 बजे तक लिया जाने वाला है. 4 बजे तक अमरावती जिले के 241 मतदाताओं में से 210 मतदाताओं ने मतदान का हक अदा किया था. 5 बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटियां मुंबई बैंक मुख्यालय भेजी जाएगी. जहां रविवार, 25 जून को मतगणना होगी. सुबह से ही अमरावती डिपो पर कामगार संगठना और कष्टकरी जनसंघ पैनल के समर्थक कर्मचारी बड़ी संख्या में नजर आए. मतगणना के दौरान पुलिस का भी बंदोबस्त तैनात था.

Related Articles

Back to top button