बुलढाणामुख्य समाचार

पेपर लीक मामले में शिक्षकों व परीक्षार्थियों के बयान दर्ज

साखरखेर्डा से लीक हुआ था कक्षा 12 वीं के गणित का पर्चा

बुलढाणा/दि.9 – कक्षा 12 वीं की फिलहाल चल रही बोर्ड परीक्षा के दौरान विगत दिनों गणित विषय का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया के जरिए लीक हो गया था. जिसकी जांच करने हेतु साखरखेर्डा पुलिस द्बारा विशेष पथक का गठन किया गया है और इस विशेष पथक ने पूरे मामले की तह तक जाने हेतु परीक्षा केंद्र पर तैनात रहने वाले शिक्षकों सहित वहां पर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों के बयान दर्ज करना शुरु कर दिए. ताकि यह पता लगाया जा सके कि, पेपर लीक मामले की यह श्रृंखला कैसे तैयार हुई थी.
वहीं दूसरी ओर इस मामले में अब तक 7 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है और सातों आरोपियों को 10 मार्च तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखा जाना है. इन सातों लोगों में 2 शिक्षा संस्था संचालकों सहित 5 शिक्षकों का समावेश है. जिन्होंने अपने विद्यार्थियों को सामूहिक रुप से नकल कराने हेतु परीक्षा शुरु होने से थोडी देर पहले ही प्रश्नपत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. साथ ही अलग-अलग वॉट्सएप ग्रुप के जरिए विद्यार्थियों को सभी प्रश्नों के जवाब भी उपलब्ध कराए गए थे.

Related Articles

Back to top button