26 को आरक्षण हक्क कृति समिति का राज्यव्यापी आक्रोश मोर्चा
पत्रकार परिषद में विजय चोरपगार ने दी जानकारी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – आरक्षण हक्क कृति समिति से संलग्नित महाराष्ट्र राज्य मागासवर्गीय स्वतंत्र अधिकारी, कर्मचारी महासंघ व्दारा 26 जून को राज्यव्यापी आक्रोश मोर्चा निकाला जाएगा. राज्यव्यापी मोर्चे में संगठना व्दारा अपनी 15 मांगो के संदर्भ में राज्य के जिलाधिकारियों को निवेदन सौंपा जाएगा. मोर्च के दौरान शासन व्दारा सभी नियमों का पालन किया जाएगा तथा किसी प्रकार की घोषणाबाजी नहीं की जाएगी ऐसी जानकारी मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में अध्यक्ष विजयकुमार चोरपगार ने दी. विजय चोरपगार ने बताया कि, 7 मई 2021 को शासन व्दारा दिया गया निर्णय मागासवर्गीयों पर अन्यायकारक है. इस निर्णय व्दारा 33 प्रतिशत मागासवर्गीय समाज के अधिकारी तथा कर्मचारियों के आरक्षण को खत्म करने का षडयंत्र रचा गया है. 15 जून 2018 के निर्देशों के अनुसार न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधिन 33 प्रतिशत मागासवर्गीयों को पदोन्नती दी जाए ऐसी मांग आक्रोश मोर्चा व्दारा की जाएगी. राज्यव्यापी आंदोलन में राज्य के विविध विभागों की 240 से अधिक संगठनाओं का भी समावेश रहेगा.
26 जून को राज्यभर के 36 जिलों में आक्रोश मोर्चा निकाला जाएगा और जिलाधिकारियों को निवेदन सौंपा जाएगा. संगठना व्दारा 15 मांगे शासन से की जाएगी. जिसमें 33 प्रतिशत मागासवर्गीय अधिकारियों को पदोन्नती दी जाए, अन्यायकारक शासन निर्णय रद्द किया जाए, विविध उपक्रमों में ठेकेदारी पद्धत रद्द की जाए, मागासवर्गीयों के केस चलाने के लिए जलद गति न्यायालय का निर्माण किया जाए, स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में ओबीसी आरक्षण के लिए आयोग बनाया जाए. भारत सरकार व्दारा कामगारों के हितों में पारित किए गए चार नए प्रस्ताव रद्द किए जाए, कोरोना काल में सभी जरुरतमंदों को राशन मुफ्त दिया जाए, कोरोना काल में बारा बलूतेदार का व्यापार व्यवसाय ठप हुआ था उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए, आदि मांगों का समावेश होगा. 26 जून को स्थानीय बाबासाहब आंबेडकर चौक से 11.30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय तक मोर्चा निकाला जाएगा. मोर्चे में किसी प्रकार की घोषणाबाजी नहीं की जाएगी. सभी कर्मचारियों व पदाधिकारियों से मोर्चे में शामिल होने का आहवान संगठना अध्यक्ष विजय चोरपगार ने किया इस अवसर पर संगठना के कार्य अध्यक्ष बी.ए. राजगढकर, महासचिव पी.एस. धुर्वे, कोषाध्यक्ष बी.यू. दंदे, सलाहगार नामदेवराव गडलिंग, उपाध्यक्ष मंगेश सोलंके, बबन राठोड, सह कोषाध्यक्ष कैलाश गुडसुंदरे, कार्यालयीन सचिव आशीष नागरे, सह सचिव आशीष ढवले, विजय बसवनाथे, भारत पर्वतकर, प्रतीक चव्हाण, सुमेध सोनोने आदि उपस्थित थे.
-
बाबासाहब आंबेडकर चौक से होगी मोर्चे की शुरुआत
आरक्षण हक्क कृति समिति से संलग्न महाराष्ट्र राज्य मागासवर्गीय स्वतंत्र अधिकारी, कर्मचारी संगठना व्दारा 26 जून को 11.30 मिनट पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक से मोर्च की शुुरुआत की जाएगी. मोर्चे में शासन व्दारा दिए गए सभी आवश्यक नियमों का पालन किया जाएगा और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर निवेदन सौंपा जाएगा. ऐसी जानकारी पत्रकारपरिषद में महाराष्ट्र राज्य मागासवर्गीय स्वतंत्र अधिकारी, कर्मचारी संगठना अध्यक्ष विजय चोरपगार ने दी.