महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ
औंढानागनाथ में मिली मूर्तियां
हिंगोली/दि.2- जिले के औंढानागनाथ में खुदाई दौरान जैन धर्म के सत्रहवें तीर्थकंर भगवान कुंथूनाथ की मूर्ति मिली है. लोगों ने इस मूर्ति की विधिवत स्थापना करने की घोषणा की है.
बताया गया कि, यहां जैन मंदिर के नवनिर्माण हेतु खुदाई शुरु थी. बुनियाद हेतु खुदाई दौरान सवेरे 8.30 मजदूरों को एक बडी चट्टान दिखाई दी. यह चट्टान दरअसल एक मूर्ति नजर आई. लगभग सवा पांच फुट उंची और दो फुट चौडी पत्थर की मूर्ति सत्रहवें तिर्थकंर भगवान कुंथूनाथ की होने का स्पष्ट हुआ. उसी के पास दो फीट की भग्वान पार्श्वनाथ की भी मूर्ति मिली है. भाविकों ने इनकी प्रतिष्ठापना करने का एलान किया है.