रत्नागिरी/दि.10 – प्रदेश की राजनीति के लिए एक सनसनीखेज समाचार है. शिंदे गट के नेता रामदास कदम के सगे छोटे भाई सदानंद कदम को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने खेड स्थित उनके बंगले से गिरफ्तार किया है. कदम को लेकर ईडी की टीम मुंबई रवाना हो गई है. उधर प्रदेश की सियासत में इस डेवलपमेंट से खलबली मची है. उसी प्रकार शिवसेना उबाठा नेता अनिल परब की भी गिरफ्तारी की संभावना बताई जा रही है. कदम पर यह कार्रवाई रत्नागिरी जिले के दापोली के कथित गैर कानूनी साई रिसार्टस निर्माण प्रकरण में होने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि वे उबाठा नेता अनिल परब के करीबी सहयोगी हैं.
शिंदे-फडणवीस सरकार ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है. जबकि ठाकरे गट ने ईडी के माध्यम से विपक्ष को टारगेट करने पर विरोध जताया. साई रिसॉर्ट के खिलाफ पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमय्या ने शिकायत दी थी. जिसके बाद जांच पडताल आरंभ हुई है. मुरुड समुद्र तट पर साई रिसॉर्ट बनाया गया. जिसमें कदम और परब की भागीदारी होने का आरोप सोमय्या ने किया था. न्यायालय के आदेश पर साई रिसॉर्ट गिराने की कार्यवाही भी शुरु हुई थी. समाचार पत्रों में निविदा दी गई थी.