मुख्य समाचारविदर्भ

केंद्र राज्य के साथ कर रही सौतेला बर्ताव

राहत व पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने साधा निशाना

नागपुर/प्रतिनिधि दि. १८ – केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से महाराष्ट्र सरकार के साथ सौतेला बर्ताव किया जा रहा है. यह टीका राहत व पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने आज पत्र परिषद में की. इस समय कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अतुल लोंढे भी उपस्थित थे.
वडेट्टीवार ने कहा कि इस वर्ष महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्राकृतिक आपदा आयी है. अडचने होने पर भी किसानों को मदद की गई है. बाढ के हालातों को लेकर तीन बार केंद्र को पत्र लिखे गए. 750 करोड रुपयों की मदद का प्रस्ताव भी भेजा गया, लेकिन एक रुपये की भी मदद केंद्र सरकार की ओर से नहीं की गई. इतना ही नहीं तो जीएसटी के 38 हजार करोड रुपए अभी भी आना बाकी है.राज्य के विरोधी दल किसानों को गुमराह कर रहे है. राज्य के भाजपा के बलशाली नेताओं ने केंद्र में अपना बल का उपयोग कर राज्य के अधिकारों का पैसा दिलवाने ने में मदद करनी चाहिए. पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत केवल 22 फीसदी लोगों के खातों में 6 हजार रुपए जमा हुए है. 88 फीसदी किसानों को अब तक पैसे नहीं मिल पाये है. इसमें भी केवल आयकर रिटर्न फार्म भरने गए. इसलिए पैसे वापस लिये गए है. उसमें भी किसानों के साथ धोखाधडी की गई है.

Back to top button