महाराष्ट्रमुख्य समाचार

फिर भी शिंदे ही सीएम

अब्दुल सत्तार का कहना

मुंबई/दि.18- प्रदेश के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने दावा किया कि, अजीत पवार भाजपा के पाले में आने पर भी अगले 5 वर्ष एकनाथ शिंदे ही मुख्यमंत्री रहेंगे. सत्तार ने यह भी कहा कि, राकांपा में इतने बडे प्रमाण में विद्रोह की स्थिति क्यों बनी है, पवार के मन में क्या चल रहा है यह देखने वाली बात होगी.
सत्तार ने कहा कि हमने बगावत की उस समय परिस्थिति अगल थी. आज अलग परिस्थिति है. पवार के भाजपा के साथ आने की वजह वे अथवा भाजपा ही बता सकती है. सत्तार ने कहा कि, हम सभी का विश्वास एकनाथ शिंदे पर है. शिंदे को जो लोग ठीक लगते है, वह हमें भी चलेंगे. जो लोग शिंदे को पसंद नहीं, हमें भी नहीं.
सत्तार से अलग राय शिंदे गट के संजय शिरसाट ने व्यक्त की थी. शिरसाट ने कहा था कि, पवार ने राकांपा छोडी तो ठीक अन्यथा उनके शिंदे-भाजपा गठजोड में आने या समर्थन करने की स्थिति में शिवसेना सत्ता से बाहर होगी.

Back to top button