बुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

सिर के बाल गिरने के मामले में अभी भी रिपोर्ट की प्रतीक्षा

अब खामगांव तहसील भी बाधित, मरीजों की संख्या 264 हुई

बुलढाणा /दि.14- शेगांव तहसील में सिर के बाल गिरने वाले मरीजों के नमूने आईसीएमआर सहित चारों पैथी के तज्ञ डॉक्टरों ने लिये. सिर के बाल क्यों गिर रहे है, इसका जल्द निदान होगा, ऐसा विश्वास दिया. एक माह बितने के बावजूद विशेषज्ञों की तरफ से रिपोर्ट न आने के कारण ग्रामवासियों में दहशत निर्माण हो गई है. 10 फरवरी की रिपोर्ट के मुताबिक शेगांव तहसील के 16 और नांदूरा के 1 ऐसे 17 गांवों में मरीजों की संख्या 264 थी. अब खामगांव तहसील के जयपुर लांडे गांव के 2 मरीज मिलने से दहशत बढ गई है.
शेगांव तहसील के कुछ गांव में सिर के बाल गिरते रहने के मामले सामने आये. दिनोंदिन मरीजों की संख्या बढने लगी. शेगांव और नांदूरा व खामगांव तहसील में भी मरीज पाये गये है. इसका निदान करने के लिए शुरुआत में बाधित गांव का जल, स्कीन बायोप्सी, रक्त नमूने लिये गये. 10 जनवरी को अकोला मेडिकल कॉलेज का दल पहुंचा. 12 फरवरी को डीएनएईआर का दल, 15 जनवरी को आईसीएमआर का दल, आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक, युनानी व एलोपैथी ऐसे चारों पैथी के दल पहुंचे. आईसीएमआर का दल वापिस लौटते ही 17 जनवरी को पद्मश्री डॉ. हिम्मतराव बावस्कर का दल पहुंचा. 27 जनवरी को नागपुर एम्स का दल पहुंचा. विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच कर औषधोपचार किया. विविध नमूने संकलित कर प्रयोगशाला में जांच को भेजे गये. इस बाबत रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हुए है.

* 10 दिनों में बढे 18 मरीज बढे
1 फरवरी से आगामी 10 दिनों में सिर के बाल गिरने के 18 मरीज मिलने की रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने वरिष्ठों को प्रस्तुत किये. 8 से 31 जनवरी के दौरान 246 मरीज पाये गये. इसमें शेगांव तहसील के बोंडगांव में 28, कालवड में 30, कठोरा में 35, भोनगांव में 15, मछींद्रखेड में 20, हिंगणा में 5, घुई में 13, तरोडा कसबा में 13, वरखेड खुर्द में 4, कनारखेड में 6, गायगांव में 5, नागझरी में 1, पहुरजीरा में 37, माटरगांव बु. में 29, निंभी में 12, जलंब में 4 और नांदूरा तहसील में वडी के 7 मरीज दर्ज है.

* केंद्रीय मंत्री से होगी चर्चा
केंद्रीय आयुष, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव से शुक्रवार को इस बाबत में चर्चा की जाने वाली है. शास्त्रज्ञों की जांच में क्या निदान हुआ, इस बाबत जाधव के जरिए शास्त्रज्ञों से बातचीत की जाएगी, ऐसा बोंडगांव के पूर्व सरपंच तथा शिवसेना तहसील प्रमुख रामेश्वर खारकर ने कहा.

* आश्वासन मिल रहा, लेकिन उपचार का क्या?
सिर के बाल जिन मरीजों के गिरे उनके सिर पर नये बाल आ रहे है, लेकिन वह फिर गिरते जा रहे है. प्रशासन की तरफ से बाधितों को केवल आश्वासन दिया जा रहा है. औषध उपचार का क्या, इस बाबत कोई गतिविधियां न होने से प्रशासन के प्रति नाराजी है. बीच में मरीजों के बाल और रक्त में सेलेनियम अधिक प्रमाण में पाये जाने से और झिंक का प्रमाण कम होने से बाल गिरने की बात कही जा रही थी. उस तरह की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त नहीं हुई थी, ऐसा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमोल गिते ने स्पष्ट किया.

Back to top button