बुलढाणा शहर में गर्भपात की दवाईयों का स्टॉक जब्त
अन्न व औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई

बुलढाणा/प्रतिनिधि दि. 14 – भ्रूण हत्या के साथ ही गर्भपात के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली दवाईयों का स्टॉक अन्न व औषधि प्रशासन विभाग ने जब्त किया है. बुलढाणा शहर के एक मेडिकल स्टोअर्स में यह स्टॉक पाया गया. पता चला है कि अन्न व औषधि प्रशासन की ओर से जिले के 20 संदिग्ध मेडिकल स्टोअर्स में अब तक जांच की जा चुकी है. इसके अलावा जिनके बिक्री व्यवहार में खामियां पायी गई है, ऐसे लगभग 6 मेडिकल्स संचालकों को नोटीस भी भेजी गई है.
बता दें कि अब तक कोरोना महामारी के चलते इससे निपटने के लिए आवश्यक रहने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन, दवाईयों का स्टॉक, आक्सिजन आपूर्ति कराने में ही अन्न व औषधि प्रशासन विभाग व्यस्त था, लेकिन अब कोरोना संक्रमण जिले में नियंत्रण में आ चुका है. जिसके चलते अन्न व औषधि प्रशासन मंत्री डॉ.राजेंद्र शिंगने के निर्देशों पर एफडीए ने एमटीपी ड्रग यानी गर्भपात हेतू इस्तेमाल में लायी जाने वाली दवाईयों की जांच मुहिम आरंभ की है. इस मुहिम अंतर्गत अब तक जिले के 20 दवा बिक्रेता व डॉक्टरों की जांच अन्न व औषधि प्रशासन विभाग ने की है. इस दरमियान बुलढाणा के जांभरुन स्थित महेश मेडिकल्स स्टोअर्स में एमटीपी ड्रग्ज अंतर्गत गेस ट्रेपो टैबलेट का स्टॉक पाया गया. यह स्टॉक जब्त किया गया. वहीं स्टॉक की खरीदी, बिक्री बिलों की जांच भी की जा रही है. यह कार्रवाई अन्न व औषधि विभाग के सहायक आयुक्त यु.बी.घरोटे के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त अशोक बर्डे, दवा निरीक्षक गजानन घिरके व अन्य सहयोगियों ने की.