* उपद्रवियों की धरपकड शुरू
बुलढाणा/दि.29– तिथि अनुसार मनाई जाती शिव जयंती उत्सव में नांदुरा में निकाली गई शोभायात्रा पर अज्ञात तत्वों द्बारा पथराव किए जाने से 6 लोग घायल हो गये. कल आधी रात के बाद इस बारे में अपराध दर्ज कर पुलिस ने उपद्रवियों की धरपकड शुरू की है.
गुरूवार रात निकाला गया जुलूस शांति से आगे बढ रहा था. अंबादेवी गड परिसर से जाते ही जुलूस पर पथराव किया गया. इस पथराव में 6 लोग जख्मी हो गये. पथराव कर उपद्रवी भाग गये. जुलूस के उस्मानिया चौक में आते ही पुन: पथराव की घटना हुई. जिसके बाद थानेदार विलास पाटिल, कैलाश सुरलकर घटनास्थल पहुंचे. रात में देर तक अपराध दर्ज करने की कार्रवाई शुरू थी. आज सबेरे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नांदुरा शहर पहुंचे है. शहर में तनावपूर्ण वातावरण है. बडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तारियां की जा रही है.