प्रहार के बैनर तले रास्ता रोको आंदोलन
तुलजा भवानी व विनयविला मंगल कार्यालय में कोविड सेंटर शुुरु करने का विरोध
-
एक घंटे तक शेगांव-रहाटगांव का यातायात रहा ठप्प
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१९ – स्थानीय शेगांव से रहाटगांव स्थित तुलजा भवानी मंगल कार्यालय और विनयविला (जेडी हॉल) मंगल कार्यालय में कोविड-१९ का सेंटर शुरु करने की अनुमति दी गई है. मगर इस सेंटर से परिसरवासियों को खतरा निर्माण हो सकता है, इसलिए यहां कोविड सेंटर शुरु न किया जाए, ऐसी मांग को लेकर आज प्रहार के बैनर तले परिसरवासियों ने मंगल कार्यालय के सामने रास्ता रोको आंदोलन किया. जिससे लगभग एक घंटे तक यहां का यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया था. आंदोलनकर्ताओं के अनुसार तुलजा भवानी मंगल कार्यालय और विनयविला मंगला कार्यालय के आसपास लोगों की बस्ती है. इस क्षेत्र में वृध्द नागरिक, छोटे बच्चों की संख्या बहुत अधिक है. इस क्षेत्र में जाने के लिए एक ही मुख्य रास्ता है. यहां से बडी संख्या में परिसर वासी आना जानाा करते है. यहां से केवल २०० मीटर दूरी पर मालु इंटरनैशनल और कनिष्ठ महाविद्यालय है. जहां परिसर के बच्चे पढने जाते है. परिसर के छोटे बच्चे, वृध्द व अन्य नागरिकों के लिए यहां तैयार हो रहे कोविड सेंटर से खतरा निर्माण हो सकता है, जिससे कोरोना संक्रमण बढने की संभावना है, इससे पूरे परिसरवासियों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है. इस वजह से तुलजा भवना व विनयविला मंगल कार्यालय में कोविड-१९ इस सेंटर के लिए दी गई अनुमति को रद्द किया जाए, इस मांग को लेकर इससे पहले भी ज्ञापन सौंपे गए, मगर किसी तरह का लाभ न होने पर आज प्रहार संगठना के बैनर तले व प्रहार के शहराध्यक्ष चंदु खेडकर ने नेतृत्व में परिसरवासियों ने रास्ता रोको आंदोलन किया.