महाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधान भवन की सीढियों पर जलाया चूल्हा

गैस मूल्यवृद्धि पर विपक्ष आक्रमक

मुंबई/दि.16- घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढाए जाने का मविआ के नेताओं ने आज विधान मंडल की सीढियों पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. वहां चूल्हा जलाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए. जिसमें ‘या सरकारचा उपयोग काय, गरिबांचा घरी जेवण नाय’ जैसे नारों का समावेश था. अजीत पवार, अंबादास दानवे, नाना पटोले सहित सभी विपक्ष के नेता आंदोलन में शामिल हुए.

Back to top button