अमरावतीमुख्य समाचार

मोर्शी-वरूड तहसील के विविध विकास कार्यों को दिया जाएगा बढावा

विधायक देवेंद्र भुयार व जिलाधिकारी की शैलेश नवाल की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक

मोर्शी/दि.२५ – मोर्शी-वरूड तहसील के विविध विकास कार्यों को लेकर प्रशासकीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में विधायक देवेंद्र भुयार की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक में मोर्शी वरुड तहसील में पगडंडी मार्ग, पुर्नवास, रेड, ब्लू जोन नियमानुकूल पट्टे, घरकूल योजना, रोजगार गारंटी योजन, ग्रामणी जलापूर्ति योजना, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के विकास कार्य, बिजली आपूर्ति विभाग अंतर्गत खेती विषयक उपक्रम, मोर्शी, वरूड व शेंदुरजनाघाट नगर परिषद अंतर्गत आनेवाली प्राथमिक सुविधा विकास कार्य के अलावा विविध विषयों को लेकर विधायक देवेंद्र भुयार व जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने अलग-अलग विभाग के प्रशासकीय अधिकारियों को दोनों तहसीलों की दिक्कतों को सुलझाने के निर्देश दिए. इस समय विधायक देवेंद्र भुयार ने सख्त निर्देश दिए कि किसानों को नकली बीज की बिक्री करनेवाले दुकानों का लाईसेंस रद्द किया जाए. इस बैठक में विधायक देवेंद्र भुयार, जिला परिषद सदस्य अनिल डबरासे, पिंटू विधले, हितेश साबले, कपिल बिडकर, अभिनव देशमुख, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, उपजिलाधिकारी (रोगायो), उपजिलाधिकारी (पुनर्वसन), उपविभागीय अधिकारी मोर्शी, अधीक्षक अभियंता म. रा. विद्युत वितरण कंपनी अमरावती, जिला अधीक्षक अभियंता भूमिअभिलेख अमरावती, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अमरावती, अधीक्षक अभियंता, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग अमरावती, कार्यकारी अभियंता सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग अमरावती, कार्यकारी अभियंता जिला परिषद (निर्माणकार्य विभाग) अमरावती,उपअभियंता सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग मोर्शी, वरुड सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button