अमरावतीमुख्य समाचार

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से करें पालन

विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने दी जानकारी

अमरावती/दि.३ – अमरावती विभाग शिक्षक निवार्चन क्षेत्र चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है. इस चुनाव में राज्य सरकार की ओर से कोविड से संबंधित पारित किए गए सूचनाओं का पालन करने का आह्वान विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने किया.
आज विभागीय आयुक्त कार्यालय में विविध राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली गई. इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेश नवाल, उपायुक्त संजय पवार, तहसीलदार वैशाली पाथरे आदि मौजूद थे. विभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने कहा कि चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की गई है. जिसके तहत चुनावी अधिसूचना ५ नवंबर को प्रकाशित की जाएगी. नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया १२ नवंबर को भरा जाएगा. १३ नवंबर को नामांकन पर्चो की छननी की जाएगी. नामांकन पर्चा दाखिल करनेवाले उम्मीदवार अपना उम्मीदवारी आवेदन १७ नवंबर तक वापिस ले सकते है. कोविड पृष्ठभूमि पर राज्य सरकार के दिए गए निर्देशों के अनुसार यह चुनाव प्रक्रिया होगी. उम्मीदवारों को नामांकन पर्चा दाखिल करते समय दो वाहन और उम्मीदवारों सहित दो लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा प्रचार करते समय एकदूसरे के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करना पड़ेगा. राज्य सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी. उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करते समय विहित नमूने में आवेदन पूरी तरह से भरना पड़ेगा. एक उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा चार आवेदन दाखिल कर पाएंगे. सर्वसाधारण प्रवर्ग के उम्मीदवारों को १० हजार, अनुसूचित जाति जनजाति प्रवर्ग के उम्मीदवारों पांच हजार रुपए डीपॉजीट रकम भरनी पड़ेगी. इसके अलावा उम्मीदवारी आवेदन के साथ शपथपत्र प्रस्तुत करना पड़ेगा. हाल की स्थिति में ३४ हजार ६९० मतदाताओं ने पंजीयन किया है. इस चुनाव के लिए मतदाताओं का पंजीयन शुरू है. इसीलिए जिनको पंजीयन करवाना है, वे तत्काल पंजीयन कर सकते है. इस चुनाव के लिए ७७ चुनाव केंद्र प्रस्तावित है. कोविड पृष्ठभूमि पर कोविड संक्रमित मतदाताओं को पोस्टल मतपत्रिका उपलब्ध करायी जाएगी. इसके अलावा चुनाव केंद्र पर दो लोगों के बीच दूरी का पालन करवाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button