लॉकडाउन ना बढाते हुए उपाययोजनाएं कड़ाई से अमंल में लाएं
मनसे पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.४- कोरोना महामारी पर प्रतिबंध लगाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन यह लॉकडाउन अब आगे ना बढ़ाते हुए कोविड नियमों को कड़ाई से अमंल में लाने की मांग को लेकर गुरुवार को मनसे के महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में बताया गया है कि बीते पंद्रह दिनों से शुरू किए गए लॉकडाउन से जनता के हाल बेहाल हो रहे है. छोटे बड़े व्यवसाय भी प्रभावित हुए है. जिससे अनेकों पर भूखमरी की नौबत आन पड़ी है. इसके बावजूद कोरोना का आंकडा कम नहीं हो रहा है. इसके विपरित शहर में अवैध व्यवसाय भी बढ़ गए है. प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस उपाययोजनाएं नहीं की जा रही है. शहर में अनेक जगहों पर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती जा रही है. इसीलिए अब लॉकडाउन को आगे ना बढ़ाते हुए नियमों को कड़ाई से अमंल में लाने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय मनसे महानगर अध्यक्ष संतोष बदे्र, गौरव बांते, नीतेश शर्मा, अजय महल्ले, पवन राठी, राजेश पाठक, राजेश धोटे, मनीष दिक्षीत मौजूद थे.