अमरावतीमुख्य समाचार

बडनेरा नई बस्ती में चला जबर्दस्त अतिक्रमण विरोधी अभियान

छोटी-मोटी गुमटियों सहित 40 से 50 दुकानों का अतिक्रमण तोडा

अमरावती /दि.3- बडनेरा पुलिस थानांतर्गत नई बस्ती बडनेरा में रेल्वे स्टेशन से चांदनी चौक होते हुए जयहिंद चौक तथा डाक घर की ओर जाने वाली सडक के दोनों ओर कई दुकानदारों ने अवैध तरीके से जगह घेरकर अतिक्रमण कर रखा था. साथ ही इस परिसर मेें ‘चकना, पानी व डिस्पोजेबल ग्लास’ की विक्री हेतु कई छोटी-मोटी गुमटियां भी लग गई थी. जिससे इस परिसर में जहां एक ओर आम नागरिकों व वाहनों की आवाजाही में काफी बाधाएं पैदा हो रही थी. वहीं इस परिसर में नशा-पानी के लिए कई असामाजिक तत्वों की भी अच्छी खासी मौजूदगी दिखाई देती थी. साथ ही विगत 22 दिसंबर को इसी परिसर में विक्रम संगते नामक युवक की निर्ममतापूर्वक हत्या हुई थी. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज मनपा के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने इस पूरे इलाके में रहने वाले अतिक्रमण को साफ करने का अभियान छेडा. जिसके तहत इस परिसर में सडक किनारे बनी छोटी-मोटी गुमटियों को तोडने के साथ ही पक्की दुकानों के सामने किये गये अवैध निर्माण को भी तोड दिया गया.
इस अभियान को बडनेरा रेल्वे स्टेशन के ठीक सामने स्थित होटल व पानठेलों से शुरु करते हुए चांदनी चौक के दोनों ओर स्थित जयहिंद चौक एवं डाक घर मार्ग तक चलाया गया. जिसके तहत करीब 40 से 50 दुकानदारों द्वारा उनकी दुकानों के सामने किये गये अतिक्रमण को तोड दिया गया. साथ ही सडक किनारे बनी गुमटियों को पूरी तरह से हटा दिया गया. सुबह 10 बजे के आसपास से शुरु हुई यह कार्रवाई अगले कई घंटों तक चलती रही. जिसकी वजह से नई बस्ती बडनेरा के दुकानदारों में जबर्दस्त हडकंप वाला माहौल रहा. साथ ही इस कार्रवाई को देखने हेतु आम नागरिकों की अच्छी खासी भीड भी मौजूद रही. ऐसे में हालांत को नियंत्रित रखने हेतु बडनेरा पुलिस ने अच्छा खासा बंदोबस्त लगा रखा था.

Related Articles

Back to top button