अमरावतीमुख्य समाचार

एसटी की 15 हजार ईटीआय मशीन बिगडी

सर्वाधिक मशीनेें जलगांव जिले में खराब

  • पर्व व त्यौहारों के बीच नया संकट

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४कोरोना काल के बाद जैसे-तैसे धक्के खाते हुए अपनी आय बढाने का प्रयास करने में लगे राज्य परिवहन निगम (एसटी) के समक्ष इलेक्ट्रॉनिक टिकट ईश्यूइंग मशीन (ईटीआयएम) के रूप में एक नया संकट पैदा हो गया है. पता चला है कि, राज्य के 31 विभागों में 15 हजार 37 मशीनेें खराब है. जिसमें सर्वाधिक 1 हजार 105 मशीनें जलगांव जिले में खराब पडी है.
जानकारी के मुताबिक राज्य परिवहन निगम के पास 38 हजार 533 मशीने उपलब्ध है. जिसमें से फिलहाल 23 हजार 496 मशीनें उपयोग में लायी जानेवाली स्थिति में है और 29 प्रतिशत मशीनें लगभग निरूपयोगी हो चुकी है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, यह मशीनें दुरूस्त नहीं की जा सकती.
ज्ञात रहें कि, कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से लॉकडाउन लागू किये जाने के बाद विगत मार्च माह से एसटी बसों के परिचालन को रोक दिया गया था. जिसके कुछ समय बाद सीमित क्षमता के साथ एसटी बसों को चलाने की अनुमति दी गई. इस दौरान मशीनों की किल्लत महसूस नहीं हुई. किंतु अब बसों की फेरियां और यात्री संख्या लगातार बढ रहे है. ऐसे में ईटीआय मशीनों की कमी महसूस हो रही है. जिसकी समीक्षा करने पर ईटीआय मशीनों को लेकर सत्य परिस्थिति सामने आयी है. इस समय जहां एक ओर दशहरा व दीवाली के सीझन को कैश करने के लिए राज्य परिवहन निगम द्वारा जबर्दस्त तैयारियां की गई है. ऐसे समय ईटीआय मशीन बंद रहने की वजह से काफी दिक्कतें पैदा होने का खतरा है. साथ ही इसका परिणाम महामंडल की आय पर भी पड सकता है. विगत कुछ महिनों से एसटी की आय में थोडी-थोडी वृध्दि हो रही है और अभी ठीक से आय शुरू भी नहीं हुई कि, सरकार ने अक्तूबर माह के वेतन की जिम्मेदारी महामंडल पर डाल दी. कर्मचारियों के वेतन सहित डीजल तथा अन्य बातों पर होनेवाले खर्च की राशि जुटाना महामंडल के लिए पहले ही चुनौती बना हुआ है. वहीं अब नादुरूस्त ईटीआय मशीन की समस्या भी सामने आ गयी है. साथ ही बिगडी हुई मशीने दुरूस्त करके भी नहीं दी जा रही और संबंधित कंपनी द्वारा महामंडल की बात भी नहीं सुनी जा रही. जिसे लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. इस संदर्भ में मुंबई स्थित ट्रायमेक्स आयटी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नामक कंपनी को पत्र भी जारी किया गया है.

  • बंद मशीनवाले टॉप-10 विभाग

– विभाग
जलगांव
मुंबई
रायगड (पेन)
नांदेड
बुलडाणा
लातूर
बीड
सोलापुर
रत्नागिरी
परभणी
अकोला

-उपलब्ध मशीन
1842
1077
1205
1194
876
1076
1093
1905
1603
848
907

– बिगडी हुई मशीने
1105
770
733
729
726
708
649
561
547
519
506

Related Articles

Back to top button