अमरावतीमुख्य समाचार

अभ्यासिका बंद रहने से विद्यार्थी संकट में

स्पर्धा परीक्षा की तैयारी में आ रही बाधा

  • जिलाधीश से मिलकर रखी समस्या

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – पिछले वर्ष मार्च महिने से कोरोना महामारी के चलते सभी महाविद्यालयों को छुट्टी घोषित की गई थी. लॉकडाउन खत्म होने के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य के अन्य जिलों की अभ्यासिकाएं विद्यार्थियों के लिए खुली कर दी, लेकिन अमरावती जिले की अभ्यासिकाएं अभी तक बंद रहने से स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के सामने नया संकट आन पडा है. यह विद्यार्थी एक-एक मार्क्स के लिए परिश्रम कर रहे है. अन्य जिलों की अभ्यासिकाएं शुरु की गई है, लेकिन अमरावती जिले की बंद रहने से अन्य जिलों की तुलना में मार्क्स में पिछडने का डर उन्हें सता रहा है. आखिर आज इन विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी से भेंट कर अपनी समस्याएं उनके सामने रखी. विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी को बताया कि कोरोना के लॉकडाउन से सभी शासकीय व निजी अभ्यासिका बंद हो जाने से विद्यार्थियों का भारी नुकसान हो रहा है. एक तो कॉलेज बंद, उसी में अभ्यासिका बंद रहने से स्पर्धा परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थी तनाव में है. एक ओर स्पर्धा परीक्षा की तारीख घोषित हुई है, लेकिन अमरावती जिले की अभ्यासिका अभी तक बंद है. जिसका परिणाम इन परीक्षाओं पर होगा, इस तरह का डर विद्यार्थियों को सता रहा है. जिस तरह अनलॉक के नियमों को शिथिल कर अन्य कार्यक्रमों को अनुमति दी गई, इसी तरह विद्यार्थियों के भविष्य का विचार कर नियम शिथिल कर अभ्यासिका शुरु करने की अनुमति देने की मांग विद्यार्थियों ने की है.

Related Articles

Back to top button