मुख्य समाचारविदर्भ

हेडफोन लगाकर पटरी पार करते समय कटी छात्रा

नागपुर के डोंगरगांव की घटना

नागपुर/ दि. 19- कान में हेडफोन डालकर मोबाइल में व्यस्त अभियांत्रिकी छात्रा की ट्रेन के कटकर मृत्यु हो गई. यह घटना बुधवार सुबह हिंगणा के डोंगरगांव रेल क्रॉसिंग के पास हुई. मृतक आरती मदन गुरव (19) ेबेलदार सुकली हिंगणा है. वह वैनगंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी. मूल रुप से भंडारा की रहने वाली आरती यहां अपनी मौसी के घर रहती थी. वहीं से कॉलेज आना-जाना करती थी. बुधवार सवेरे 9.30 बजे घर से रवाना हुई. गुमगांव रेल्वे फाटक बंद होने से आरती पैदल ही क्रॉसिंग पार करने लगी. उसके कान में हेडफोन लगे थे. आरती मोबाइल देखने में व्यस्त थी. उसी वक्त ट्रेन वहां से गुजरी, कान में हेडफोन और मोबाइल में व्यस्त होने से आरती को कुछ भी पता नहीं चल पाया. वह ट्रेन की चपेट में आ गई.

Back to top button