छात्र संगठनों ने किया जनसंचार विभाग में ठिय्या आंदोलन
आयआयएमसी से प्रा. अनिलकुमार सौमित्र को हटाने की उठायी मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में स्थित इंडियन इन्स्टिटयूट ऑफ मास्क कम्युनिकेशन (आयआयएमसी) के प्रादेशिक संचालक व प्रोफेसर प्रा. अनिलकुमार सौमित्र की नियुक्ति को तत्काल रद्द किये जाने और उन्हें आयआयएमसी से तुरंत बाहर किये जाने की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा आयआयएमसी परिसर में ठिय्या आंदोलन किया गया.
आंदोलनकारी छात्रों द्वारा आरोप लगाया गया कि, प्रा. अनिलकुमार सौमित्र एक विशेष राजनीतिक दल के समर्थक है और उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति अपमानास्पद वक्तव्य देने के साथ ही क्रिश्चन धर्म के संदर्भ में तनाव पैदा करनेवाले लेख भी लिखे है. ऐसे में प्रा. सौमित्र जैसी मानसिकतावाले लोगोें को किसी पत्रकारिता संस्थान में नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए. क्योेंकि इससे पत्रकारिता में गलत परंपरा शुरू हो सकती है. आंदोलनकारी छात्रों द्वारा कहा गया कि, जब तक प्रा. अनिलकुमार सौमित्र को यहां से हटाया नहीं जाता, तब तक यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
इस आंदोलन में युवक कांग्रेस, वीर भगतसिंह विद्यार्थी परिषद, एआयएसएफ, एनएसयुआय, प्रहार विद्यार्थी संगठन, टीपू सुल्तान सेना, संभाजी ब्रिगेड सहित अन्य समविचारी संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.