मुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

यवतमाल में छात्रा के साथ दुष्कर्म

शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

यवतमाल / दि. 27-पुसद के वसंतनगर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले एक कान्वेंट के शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म सहित पोक्सो व विविध धारा के तहत मंगलवार 27 जून को मामला दर्ज किया गया है. आरोपी शिक्षक को पुलिस ने केवल एक घंटे में गिरफ्तार कर पुलिस कस्टडी में रखा है. पुसद के कारला मार्ग पर स्थित एक कान्वेंट के शिक्षक ने कोरोना काल में वॉटसएप पर ऑनलाइन शिक्षा का फायदा उठाकर एक छात्रा के साथ नजदीकी बनाई थी. इसके बाद उसे प्रलोभन देकर प्रेम के जाल में फंसाया और उस पर अत्याचार किया. शिक्षक द्वारा प्रताडना बढने से छात्रा ने अपने पालकों को इस बारे में बताया. जिसके बाद शिक्षक के खिलाफ वसंतनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की गई.

Back to top button