मुख्य समाचारयवतमाल

विद्यार्थी, निवासी डॉक्टरों ने आंदोलन लिया पीछे

मांगें पूरी होते ही सभी काम पर उपस्थित

यवतमाल/दि.15- वैद्यकीय महाविद्यालय के छात्र अशोक पाल की निःशृंस हत्या किए जाने के बाद वैद्यकीय महाविद्यालय में संतप्त विद्यार्थियों व्दारा आंदोलन शुरु किया गया था. इस आंदोलन में विद्यार्थियों के साथ ही निवासी डॉक्टर्स भी सहभागी हुए थे. आंदोलकों द्वारा महाविद्यालय के दोनों दरवाजे बंद किए जाने से स्वास्थ्य यंत्रणा पूरी तरह से गड़बड़ाई थी. दरमियान मांग पूूरी होते ही दोनों दरवाजे खोलकर सभी लोग काम पर उपस्थित हुए. विद्यार्थियों की अधिकांश मांगें पूरी होने की जानकारी प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. सुरेन्द्र गवाले व सुरेन्द्र भुयार ने दी.
अशोक पाल हत्या मामले में शनिवार को तीनों को गिरफ्तार किया गया. वहीं रविवार को उनकी अन्य मांगें पूरी किये जाने बाबद महाविद्यालय प्रशासन को पत्र दिये जाने के बाद विद्यार्थियों ने आंदोेलन पीछे लिया. विशेष बात यह है कि अशोक पाल के परिजनों को आर्थिक मदद करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा. इसके साथ ही विद्यार्थियों की अन्य मांगें पूरी की गई है.

 

Related Articles

Back to top button