दर्यापुर/ दि . 18– महाराष्ट्र का तथा किसानों का पसंदी त्यौहार बैलपोला दिवाली से भी बडा त्यौहार माने जानेवाला बैलपोला निमित्त खल्लार में उत्कृष्ट बैलपोला आयोजित किया जाता है. बैलपोले का खल्लार बाजार में पंच कमेटी द्बारा आयोजन किया जाता हैं तथा अलग-अलग पुरस्कार भी दिए जाते हैं. इस अवसर पर दर्यापुर के उपविभागीय अधिकारी ने भेंट दी तथा उनके हाथों विविध पुरस्कारों का वितरण भी किया गया. इसमें प्रथम पुरस्कार 1001 नगद निकेश कुरलकर की बैलजोडी को श्री पंजाबराव माहोरे की स्मृति प्रित्यर्थ स्वप्निल माहोरे की ओर से व्यक्तिगत 1001 रूपए है. यह भी उसी की ही बैलजोडी को निकेश कुरलकर को दिया गया. दूसरा पुरस्कार 500 रूपऐ सुनील पारोदे की की जोडी को 301 रूपए तथा तृतीय पुरस्कार विजय खराडे की जोडी को दिया गया. उसी गांव के युवा सरपंच उनके सामाजिक कार्यकर्ता योगेश मोपारी की ओर से व्यक्तिगत पुरस्कार पुरूषोत्तम खराडे दो सौ रूपए मुकुंद डिके 101 रूपए उन्हें उनकी जोडी को दिया गया. यह पुरस्कार वितरण समारोह दर्यापुर के उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारक के हाथों खल्लार के सरपंच योगेश मापारी तथा ग्राम पंचायत सदस्य व कर्मचारी की उपस्थिति में दिया गया. इस अवसर पर खल्लार परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.