मुख्य समाचारविदर्भ

सुबोध मोहिते हुए अजित पवार गुट में शामिल

वर्धा संसदीय क्षेत्र पर है नजर

नागपुर/दि.8 – पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के गुट में प्रवेश कर लिया है. कल उन्होंने मुंबई में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल की उपस्थिति में डेप्यूटी सीएम अजित पवार से मुलाकात करते हुए उन्हें समर्थन देने की घोषणा की.
उल्लेखनीय है कि, सुबोध मोहिते ने शिवसेना के टिकट पर रामटेक संसदीय सीट से चुनाव जीता था और वे केंद्रीय मंत्री बने थे. पश्चात वे शिवसेना छोडकर कांग्रेस में चले गए. लेकिन इसके बाद हुए उपचुनाव में उन्हें रामटेक संसदीय सीट से हार का सामना करना पडा. साथ ही वे रामटेक विधानसभा सीट पर भी पराजित हुए. जिसके बाद वे विनायक मेटे के शिव संग्राम पार्टी में चले गए. यहां पर कुछ समय रहने के बाद वे शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में चले आए और उन्होंने राकांपा से वर्धा संसदीय सीट का चुनाव लडने की तैयारी शुरु की थी. हालांकि वर्धा के राकांपा व कांगे्रस नेताओं द्बारा उनकी दावेदारी का विरोध किया जा रहा है. यह बात सुबोध मोहिते द्बारा वर्धा के सर्कस ग्राउंड मैदान पर आयोजित की गई शरद पवार की जनसभा में वर्धा के राकांपा नेताओं ने शरद पवार के सामने ही कह दी थी. वहीं अब बदली हुई राजनीतिक स्थिति में वर्धा संसदीय सीट अजित पवार गुट के लिए छूट सकती है अथवा नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा. क्योंकि वर्धा संसदीय सीट इस समय भाजपा के कब्जे में है और यहां से सांसद रहने वाले रामदास तडस के साथ जुडे सामाजिक समीकरणों को देखते हुए यह सीट भाजपा द्बारा अजित पवार गुट के लिए छोडना थोडा मुश्किल है. ऐसे में काटोल संसदीय सीट का पर्याय भाजपा द्बारा अजित पवार गुट को दिया जा सकता है. पता चला है कि, शिंदे-फडणवीस सरकार के साथ महायुती में शामिल होने के बाद अजित पवार गुट द्बारा विदर्भ में कम से कम 2 संसदीय सीटों पर दावा किया जाएगा.

Back to top button