अमरावतीमुख्य समाचार

क्लॅट परीक्षा में सृजन संगई की सफलता

60 हजार विद्यार्थियों में से हासिल किया 54 वां क्रमांक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी सायन्स कॉलेज के छात्र सृजन संजीव संगर्ई ने इंजिनिअरिंग क्षेत्र के आयआयटी की तरह ही विधि क्षेत्र में सुप्रसिध्द 22 नेशनल लॉ युनिवर्सिटी में प्रवेश हेतु ली गई क्लॅट परीक्षा में संपूर्ण भारत से 54 वां क्रमांक प्राप्त किया है. करीबन 60 हजार विद्यार्थियों में से सृजन व्दारा हासिल की गई इस सफलता पर उसका सभी ओर अभिनंदन हो रहा है.
देश की सर्वप्रथम रँकिंग वाली नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया नूनिवर्सिटी, बेंगलोर इस संस्था में प्रवेश हासिल करने वाला सृजन संपूर्ण विदर्भ से एकमात्र छात्र है. सृजन के पिता अमरावती शहर के सुप्रसिध्द फायनान्शिअल एडवाइजर संजीव संगई व मां वकील सपना सिंगई हैं. सृजन को लीगलएज भोपाल व टाइम्स अमरावती के मुंदडा सर व बड़े भाई सम्यक संगई का मार्गदर्शन मिला है.
सृजन संगई ने अपनी सफलता का श्रेय कांता दादी, माता-पिता, बड़े भाई सचिन, बड़ी मां शिल्पा संगई व बड़े भाई सम्यक व छोटे भाई समृध्द को दिया है. सृजन की इस सफलता पर दिगंबर जैन बघेरवाल संघ के पदाधिकारी निलेश कलमकर, कुशल दर्यापुरकर, सुशील आग्रेकर, संकेत पेंढारी, अनित पेंढारी, मंदार संगई, किरण गरिबे, मीना गरिबे, कार्तिक शाह एवं अनेकों ने अभिनंदन किया है.

Back to top button