देश दुनियामुख्य समाचार

सत्ता का ऐसा भी जलवा…

नई दिल्ली/दि 11- यवतमाल-वाशिम संसदीय क्षेत्र की सांसद भावना गवली ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन के पर्व पर राखी बांधी. बता दें कि, सेना सांसद भावना गवली विगत लंबे समय से ईडी के निशाने पर है और काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है. वहीं इससे पहले शिवसेना और भाजपा के बीच रहनेवाले टकरावपूर्ण हालात के चलते सांसद गवली ने भी भाजपा विरोधी भूमिका अपना रखी थी. वहीं शिंदे गुट द्वारा बगावत करने के बाद सांसद भावना गवली ने भी पार्टी नेतृत्व के खिलाफ भूमिका अपनाते हुए शिंदे गुट का दामन थाम लिया. उल्लेखनीय है कि, शिंदे गुट ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सत्ता स्थापित की है. ऐसे में शिंदे गुट में शामिल सभी सांसद व विधायक एक बार फिर भाजपा से नजदिकी साधते दिखाई दे रहे है. इसी श्रृंखला में अब ईडी की कार्रवाई का सामना कर रही सांसद भावना गवली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भाई मानते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधी है.

Back to top button