राज्यमंत्री बच्चू कडू की ऐसी भी सदाशयता
हादसे का शिकार हुए ३ लोगों को अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल
अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ -राज्य के शालेय शिक्षा राज्य मंत्री तथा अकोला जिले के पालकमंत्री बच्चू कडू शुक्रवार को अकोला जिले के दौरे पर जा रहे थे. इस समय दर्यापुर मार्ग पर उन्होंने देखा की दो दुपहियां वाहनों की टक्कर के चलते घटित सडक हादसे में दो युवक व एक महिला गंभीर रूप से घायल हुए है. यह बात ध्यान में आते ही राज्यमंत्री बच्चू कडू ने तुरंत अपने सरकारी वाहन को रूकवाया और दुर्घटना में घायल हुए तीनों लोगों को अपने वाहन में बिठाकर दर्यापुर के ग्रामीण अस्पताल में पहुंचाया. जिसके चलते तीनों घायलों को समय पर इलाज उपलब्ध हुआ.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अमूमन सरकारी अस्पतालों में किसी भी मरीज के आने पर वहां के डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ के लोग ‘अपने तरीके व अपने ढंग‘ से काम करते है. लेकिन इस मामले में आंखों के सामने राज्यमंत्री बच्चू कडू जैसे तेजतर्रार नेता को खडे देख सभी डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ के लोगों की ‘स्पीड‘ देखनेलायक थी. वहीं राज्यमंत्री बच्चू कडू द्वारा दिखाई गयी इस सदाशयता के लिए क्षेत्र में सर्वत्र उनकी प्रशंसा हो रही है.